दिल्ली में कोरोना केसों में वृद्धि के चलते DoE ने स्कूलों के लिए जारी की गाइडलाइंस, दिए यह निर्देश..

शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी दिशानिर्देश में स्कूलों को कोरोना नियमों के सख्ती से पालन की हिदायत दी गई है

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते स्कूलों के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं
नई दिल्‍ली:

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली शिक्षा निदेशालय (DoE) ने स्कूलों के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं.  DoE के निर्देश में कहा गया है कि अगर स्कूल में कोरोना का कोई मामला सामने आता है तो तत्काल शिक्षा निदेशालय को सूचित किया जाए और पूरे स्कूल या फिर पूरे विंग को कुछ समय के लिए बंद किया जाए.शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी दिशानिर्देश में स्कूलों को कोरोना नियमों के सख्ती से पालन की हिदायत दी गई है

निर्देश में कहा गया है...
1. बच्चों, शिक्षकों और अन्य कर्मियों के लिए मास्क को अनिवार्य किया जाए. 
2. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो.
3. हाथों को लगातार धोने और सेनेटाइजर के इस्तेमाल को अनिवार्य किया जाए.
4. कोरोना को लेकर बच्चों, शिक्षकों और अन्य कर्मियों को जागरूक किया जाए.

गौरतलब है कि उप मुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish sisodia) ने गुरुवार को स्‍वीकार किया कि दिल्‍ली के ओवरऑल कोरोना के मामलों में बढ़ोत्‍तरी हुई है लेकिन उन्‍होंने कहा कि फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है. उन्‍होंने कहा कि यह पता लगना बाकी है कि यह पुराना ही वेरियंट है या नया. यह जीनोम सिक्वेंसिंग से पता चलेगा. किसी भी स्कूल में एक भी केस आता है तो हम इस पर नजर रखते हैं. 

- ये भी पढ़ें -

* दिल्ली : अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन की दीवार से लड़की कूदी, CISF के जवानों ने चादर बिछा किया 'कैच'
* 'मैंने ही अधिकारियों को अरविंद केजरीवाल से मिलने भेजा' : भगवंत मान बनाम विपक्ष
* "आपके पास अभी भी मौका है.... : हिजाब समर्थक किशोरी ने कर्नाटक के सीएम से लगाई गुहार

बजरंग मुनि पहले भी दे चुका है नफ़रती भाषण, जानिए गिरफ़्तारी के पीछे की पूरी कहानी

Featured Video Of The Day
Christmas Celebration 2024: Jharkhand CM Hemant Soren पहुंचे Archbishop House, दी शुभकामनाएं
Topics mentioned in this article