- दिल्ली के विधानसभा क्षेत्रों के नाम बदलने की मांग फिर से चर्चा में आई है
- भाजपा विधायक करनैल सिंह ने शकूरबस्ती का नाम जय श्रीरामपुरम करने की मांग की
- विधायक आरडब्ल्यूए से समर्थन जुटा रहे हैं, कई सदस्य समर्थन में पत्र लिख चुके हैं
- विधायक का कहना है कि नया नाम क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान दर्शाता है
दिल्ली में विधानसभा क्षेत्रों के नाम बदलने की मांग एक बार फिर चर्चा में है. शकूरबस्ती विधानसभा से भाजपा विधायक करनैल सिंह ने इस क्षेत्र का नाम बदलकर 'जय श्रीरामपुरम' करने की मांग उठाई है. इसके लिए वे इलाके की आरडब्ल्यूए से समर्थन जुटा रहे हैं और कई आरडब्ल्यूए सदस्य इस नाम के समर्थन में लिखित पत्र भी दे रहे हैं. विधायक का कहना है कि यह नाम क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान को दर्शाता है और स्थानीय लोगों की धार्मिक भावनाओं से जुड़ा हुआ है.
इससे पहले भी दिल्ली में नाम बदलने की मांग उठती रही है. भाजपा विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने मुस्तफाबाद विधानसभा का नाम शिव विहार करने का प्रस्ताव लाने की बात कही थी, हालांकि पिछली बार उन्होंने यह प्रस्ताव सत्र के दौरान वापस ले लिया था. लेकिन उनका कहना हैं कि मानसून सत्र में इसको लेकर प्रस्ताव लेकर आयेंगे. वहीं, भाजपा विधायक नीलम पहलवान ने नजफगढ़ का नाम नाहरगढ़ और अनिल शर्मा ने मोहम्मदपुर का नाम माधवपुरम करने की मांग की है.
दिल्ली में बार-बार उठ रही इन नाम बदलने की मांगों को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज है. कुछ लोग इसे सांस्कृतिक पहचान से जोड़कर देख रहे हैं, जबकि अन्य इसे राजनीतिक एजेंडे का हिस्सा बता रहे हैं. हालांकि किसी भी क्षेत्र का नाम बदलने के लिए कानूनी प्रक्रिया और कई स्तरों पर मंजूरी की आवश्यकता होती है, इसलिए यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि यह मांगें प्रस्तावों से आगे बढ़ती हैं या नहीं.