70 दिन बाद फिर खुला दिल्ली का चिड़ियाघर, जाने से पहले जानें नए नियम

दिल्ली का चिड़ियाघर दो महीने से अधिक समय तक बंद रहने के बाद फिर से लोगों के लिए खोल दिया गया है. एवियन इन्फ्लूएंजा (बर्ड फ्लू) का पता चलने के बाद उद्यान को बंद कर दिया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दिल्ली का चिड़ियाघर लंबे इंतजार के बाद दर्शकों के लिए फिर से खोल दिया गया है
  • चिड़ियाघर में नई तकनीकी सुविधा के तौर पर इंस्टा टिकट बुकिंग सेवा शुरू की गई
  • अब लोगों को लंबी कतारों में खड़े होने की जरूरत नहीं रही, भुगतान के लिए विभिन्न डिजिटल और कार्ड विकल्प उपलब्ध
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

70 दिन बाद दिल्ली का नेशनल जूलॉजिकल पार्क (National Zoological Park) एक बार फिर आम लोगों के लिए खोल दिया गया है. शनिवार को जब जू के दरवाज़े खुले, तो लोगों के बीच उत्साह देखने लायक था. पहले ही दिन 8,065 से ज़्यादा लोग जू घूमने पहुंचे-जिनमें 954 स्कूली बच्चे भी शामिल थे, जो 12 अलग-अलग स्कूलों से यहां आए थे.

क्यों था बंद?

दिल्ली जू को 30 अगस्त 2025 को बंद कर दिया गया था, जब वॉटर बर्ड एवीयरी में एक पक्षी में एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस (बर्ड फ्लू) की पुष्टि हुई थी. इसके बाद प्रशासन ने सावधानी बरतते हुए पूरे परिसर को बंद कर दिया था. पिछले दो महीनों में मत्स्य, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के तहत हर 15 दिन पर चार बार सैंपलिंग और टेस्टिंग की गई. NIHSAD भोपाल की रिपोर्ट में सभी सैंपल नेगेटिव पाए जाने के बाद ही जू को दोबारा खोलने की अनुमति दी गई.

टिकट के लिए लंबी लाइन का झंझट खत्म

जू के डायरेक्टर ने कहा कि हमारे लिए जानवरों का स्वास्थ्य और विज़िटर्स की सुरक्षा सबसे अहम है. सभी बायोसेफ्टी उपाय पूरे कर लिए गए हैं और अब पार्क पूरी तरह सुरक्षित है. नई शुरुआत के साथ नई सुविधा ‘Insta Ticket Booking Service' लॉन्च की गई है. जू प्रशासन ने इस मौके पर तकनीक से जुड़ी एक बड़ी सुविधा शुरू की है, जिससे अब लंबी लाइनों में लगने का झंझट खत्म हो गया है. बस एंट्री गेट पर लगा QR कोड स्कैन करें और कुछ सेकंड में टिकट बुक करें. विज़िटर्स ने इस नई सेवा को “तेज़, आसान और समय बचाने वाला” बताया है.

भुगतान के लिए उपलब्ध विकल्प:

  • UPI ऐप्स: PhonePe, Paytm, Google Pay, BHIM
  • डेबिट/क्रेडिट कार्ड
  • नेट बैंकिंग

जू विज़िट के समय और नियम

  • खुलने का समय: सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक
  • टिकट बुकिंग और प्रवेश: शाम 4:30 बजे तक
  • अंतिम निकास समय: शाम 5:30 बजे

 विज़िटर्स की सुरक्षा और सुविधा सबसे जरूरी

साथ ही, प्रशासन ने साफ किया है कि सभी विज़िटर्स को सुरक्षा नियमों और स्वच्छता मानकों का पालन करना अनिवार्य होगा. लंबे इंतज़ार के बाद जू में एक बार फिर रौनक लौट आई है. हरे-भरे पेड़ों के बीच बाघ, शेर, हाथी, दरियाई घोड़ा और दुर्लभ पक्षियों को उनके प्राकृतिक माहौल में देखने का अनुभव अब फिर से संभव हो पा रहा है. अगर आपने अभी तक अपनी टिकट बुक नहीं की है- तो अब बस एक स्कैन की दूरी पर है आपका वाइल्डलाइफ़ एडवेंचर.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव में दिग्गजों का जलवा! PM Modi, Shah, Yogi Vs Priyanka, Tejashwi!
Topics mentioned in this article