'गृह मंत्रालय को दिल्ली की सुरक्षा की चिंता नहीं' : बम धमाके को लेकर सिसोदिया का केंद्र सरकार पर निशाना

Delhi School Bomb Blast: आप' नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में आज सुबह स्कूल के पास धमाका होना यह दिखाता है कि केंद्र सरकार को दिल्ली के लॉ एंड ऑर्डर की कोई चिंता नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मनीष सिसोदिया
नई दिल्ली:

दिल्ली में रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में सी.आर.पी.एफ स्कूल के पास रविवार सुबह एक जोरदार धमाका हुआ, लेकिन इसके कारण कोई हताहत नहीं हुआ है. दिल्ली पुलिस ने एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज किया है. आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए हैं.

'आप' नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में आज सुबह स्कूल के पास धमाका होना यह दिखाता है कि केंद्र सरकार को दिल्ली के लॉ एंड ऑर्डर की कोई चिंता नहीं है. दिल्ली वालों की कोई चिंता नहीं है. इस धमाके से स्कूल की दीवार गिर गई और मैं शुक्रगुजार हूं भगवान का. आज छुट्टी का दिन था. अगर स्कूल खुला होता तो क्या होता.

मनीष सिसोदिया ने बीजेपी को घेरा
मनीष सिसोदिया ने कहा कि मेरे पास दो दर्जन लोगों के फोन आए हैं, जो कह रहे हैं आप भीड़ में नहीं जाना कुछ भी हो सकता है. आप पदयात्रा में मत जाना. बीजेपी सोई हुई है और लोग भाजपा के निकम्मेपन से डर गए हैं. यह आज का ही मामला नहीं है. कल भी 60 राउंड फायरिंग वेलकम इलाके में हुई है.

मनीष सिसोदिया, 'पिछले 10 दिनों में किसी इलाके में किसी को धमकी दी जा रही है कहीं गोलियां चलाई जा रही है. नारायणा में गोलीबारी हुई. महिपालपुर में वसूली के लिए पैसे मांगे गए. ये चल क्या रहा है दिल्ली में? दिल्ली के लॉ एंड ऑर्डर की जिम्मेदारी बीजेपी के पास है. आप अपना काम कीजिए वरना इस्तीफा दे दीजिए.'

'आप' नेता ने कहा कि दिल्ली के लॉ एंड ऑर्डर को ठीक कीजिए. आपने सारा इंटेलीजेंस इसपर लगाया जा रहा है कि दिल्ली वालो के काम कैसे रोके जाए. दिल्ली को गैंगस्टर चला रहे है. जैसे फिल्मों में हम देखते थे. इनके पास लॉ एंड ऑर्डर का काम आया. इन्होंने गैंगस्टरों को सौंप रखा है. त्योहारों के समय में लोग डरे हुए हैं.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Election Results: NDA की जीत के बाद Devendra Fadnavis ने कहा- 'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं'