स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, अंतरराज्यीय हथियार सिंडिकेट का भंडाफोड़

पुलिस ने इस मामले में बिलाल और साहिल समेत छह आरोपियों को हिरासत में लिया है. पूछताछ में पता चला कि यह गैंग लंबे समय से दिल्ली-एनसीआर में अवैध हथियारों की सप्लाई कर रहा था. एक देसी कट्टा 10-12 हजार रुपये में बदमाशों को बेचा जाता था, जिसके बदले में गैंग मोटी रकम वसूल करता था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दिल्ली पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस से पहले मेवात और डीग में अवैध हथियार फैक्ट्री का सफलतापूर्वक पर्दाफाश किया.
  • छापेमारी में पुलिस ने 18 अवैध हथियार, 14 देसी कट्टे और एक राइफल के साथ हथियार बनाने के उपकरण भी जब्त किए.
  • 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जो दिल्ली-एनसीआर में अवैध हथियार सप्लाई करने वाले गैंग से जुड़े थे.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने स्वतंत्रता दिवस से पहले एक बड़े अंतरराज्यीय अवैध हथियार सिंडिकेट का पर्दाफाश किया है. मेवात और राजस्थान के भरतपुर जिले के डीग में चल रही अवैध हथियार फैक्ट्री पर छापेमारी कर पुलिस ने 18 अवैध हथियार, जिसमें 14 देसी कट्टे और एक राइफल बरामद किए हैं. इस ऑपरेशन में अब तक छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें हथियार बनाने वाले और सप्लाई करने वाले शामिल हैं.

अवैध हथियार फैक्ट्री पर छापा
क्राइम ब्रांच को गुप्त सूचना मिली थी कि मेवात और डीग में घरों में अवैध हथियार बनाए जा रहे हैं. इसके आधार पर पुलिस ने सघन अभियान चलाया और फैक्ट्री पर छापेमारी की. छापे के दौरान पुलिस ने हथियार बनाने के उपकरण और कच्चा माल भी बरामद किया, जिनका उपयोग देसी कट्टों और राइफलों के निर्माण में किया जा रहा था.

सप्लाई चेन का खुलासा
पुलिस ने इस मामले में बिलाल और साहिल समेत छह आरोपियों को हिरासत में लिया है. पूछताछ में पता चला कि यह गैंग लंबे समय से दिल्ली-एनसीआर में अवैध हथियारों की सप्लाई कर रहा था. एक देसी कट्टा 10-12 हजार रुपये में बदमाशों को बेचा जाता था, जिसके बदले में गैंग मोटी रकम वसूल करता था.

एक्सटॉर्शन का भी काला कारोबार
क्राइम ब्रांच की जांच में यह भी सामने आया कि यह गैंग हथियारों के दम पर एक्सटॉर्शन का धंधा भी चला रहा था. डीग, राजस्थान में ट्रकों को रोककर हथियारों के दम पर उगाही की जाती थी. इस संबंध में क्राइम ब्रांच ने एक एक्सटॉर्शन का मुकदमा भी दर्ज किया है.

18 अवैध हथियार बरामद
इस ऑपरेशन में क्राइम ब्रांच ने कुल 18 अवैध हथियार जब्त किए हैं, जिनमें 14 देसी कट्टे और एक राइफल शामिल हैं. पुलिस का कहना है कि यह गैंग दिल्ली-एनसीआर में आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए हथियारों की सप्लाई कर रहा था.

क्राइम ब्रांच की सतर्कता
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस कार्रवाई को स्वतंत्रता दिवस से पहले की बड़ी सफलता बताया हैृ. पुलिस अब इस गैंग के अन्य सदस्यों और उनके नेटवर्क की तलाश में जुटी है, ताकि अवैध हथियारों की सप्लाई चेन को पूरी तरह तोड़ा जा सके.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi-NCR में मूसलाधार बारिश, मिंटो ब्रिज और विजय चौक समेत कई इलाकों में जलभराव