इलाज के बिल से टूटा दिल और वो अस्पतालों में करने लगा चोरी! BTech चोर की गजब कहानी

अपोलो हॉस्पिटल, सरिता विहार में 10 अप्रैल को एक लैपटॉप और मोबाइल चोरी हो गया था. मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की. CCTV फुटेज और सर्विलांस की मदद से आरोपी विकास की पहचान कर ली गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दिल्ली पुलिस ने हाईटेक चोर को किया गिरफ्तार.
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है जो बहुत ही पढ़ा लिखा है. बीटेक की डिग्री वाला ये चोर देश के बड़े अस्पतालों चोरी (Btech Thief Arrested) की वारदातों को अंजाम देता था. चोरी की वजह ऐसी कि सुनकर कोई भी हैरान रह जाए. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की साउथ-ईस्ट ज़िला टीम ने इस शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. ये चोर दिल्ली-एनसीआर, जयपुर, मुंबई और पुणे के बड़े अस्पतालों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है.  बी-टेक ग्रेजुएट चोर तकनीकी तरीके से चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था. 

पुलिस के हत्थे चढ़ा Btech चोर, जानें चोरी की वजह

विकास नाम का ये हाईटेक चोर पुणे के MIT से बीटेक है. वह चोर कैसे बन गया ये वजह हैरान कर देने वाली है. चोर विकास ने पूछताछ में बताया कि साल 2021 में कोरोना महामारी के दौरान अस्पताल ने उसे इलाज के बिल में रियायत नहीं दी थी, जिसकी वजह से वह कर्ज में डूब गया. इसी वजह से उसने डॉक्टरों और अस्पतालों के खिलाफ बदला लेने के इरादे से चोरी शुरू कर दी. 

Advertisement

अस्पतालों में ये महंगी चीजें करता था चोरी

विकास नाम का ये चोर देश के बड़े अस्पतालों में लैपटॉप, मोबाइल फोन, और अन्य कीमती सामानों की चोरी करता था. पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी किए गए चार लैपटॉप, एक मोबाइल, एक एप्पल एयरपॉड्स, महंगे गॉगल्स और 6100 नकद बरामद किए हैं. 

Advertisement

कैसे पकड़ा गया चोर विकास?

10 अप्रैल को अपोलो हॉस्पिटल, सरिता विहार में एक लैपटॉप और मोबाइल चोरी हो गया था. मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की. CCTV फुटेज और सर्विलांस की मदद से आरोपी की पहचान हो गई. पता चला कि आरोपी दिल्ली के पहाड़गंज के एक होटल में रुका हुआ है. पुलिस ने वहां पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान 31 साल के विकास के रूप में हुई, जो पुणे का रहने वाला है. विकास ने MIT, पुणे से बीटेक किया है.

Advertisement

पुणे के MIT से Btech, फिर भी बन गया चोर

पुलिस ने बताया कि आरोपी अब तक जयपुर, दिल्ली, मुंबई और पुणे के कई अस्पतालों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है. उसके खिलाफ दिल्ली और नोएडा के थानों में कई एफआईआर दर्ज हैं, जबकि पुणे और मुंबई में भी उस पर छह केस दर्ज हैं.

Advertisement

पहले जुटाता था जानकारी, फिर करता था चोरी

दक्षिणी दिल्ली के डीसीपी रवि सिंह के मुताबिक, आरोपी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर पहले गूगल पर अस्पतालों की जानकारी जुटाता था, फिर मौका देखकर चोरी करता और फर्जी बिल बनाकर सामान बेच देता था. आरोपी फिलहाल पुलिस  से पूछताछ कर रही है, ताकि इसके नेटवर्क और अन्य चोरियों की कड़ियों को जोड़ा जा सके.

Featured Video Of The Day
Brahmos Missile: भारत के रक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम, Lucknow में ब्रह्मोस यूनिट शुरू |NDTV India