महिला सुरक्षा के लिए द्वारका जिला पुलिस की पहल, सभी थानों में वुमन सेफ्टी कमेटी बना WhatsApp ग्रुप से जोड़ा

द्वारका जिला पुलिस की इस पहल से न केवल महिलाओं में आत्मविश्वास की बढ़ोतरी होगी बल्कि महिलाओं से संबंधित अपराधों को बहुत आसानी से सुना जा सकेगा.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
प्रतीकात्‍मक फोटो
नई दिल्‍ली:

Delhi news:  महिला सुरक्षा के मद्देनजर द्वारका जिला पुलिस की ओर से अनूठी पहल शुरू की गई है. द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त शंकर चौधरी के नेतृत्व में सभी 11 थानों में लगभग 1190 महिलाओं की 104 वुमन सेफ्टी कमेटी बनाई गई है, इन सबको एक WhatsApp ग्रुप से जोड़ा गया है ताकि महिलाओं से संबंधित सभी तरह की शिकायतों को त्वरित कार्रवाई के लिए उपायुक्त द्वारका के संज्ञान में लाया जाए. द्वारका जिला पुलिस  द्वारा महिला सुरक्षा के मद्देनजर एक अलग नंबर  9643100100 जारी किया गया है जिसकी निगरानी उपायुक्त कार्यालय करता है और इस ग्रुप में आने वाली शिकायतों को त्वरित कदम उठाने के लिए संबंधित अधिकारियों को प्रेषित किया जाता है.

द्वारका जिला पुलिस की इस पहल से न केवल महिलाओं में आत्मविश्वास की बढ़ोतरी होगी बल्कि महिलाओं से संबंधित अपराधों को बहुत आसानी से सुना जा सकेगा.इसके लिए महिलाओं को थानों में जाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी. महिला सुरक्षा समिति एक तरफ जहां महिलाओं की सुरक्षा व सुरक्षा के मुद्दों को उठाएगी, वहीं दूसरी तरफ फोर्स मल्टीप्लेयर की तरह समाज में पार्कों में गलियों में होने वाले अपराधों को दिल्ली पुलिस की आंख और कान बनकर दिल्ली पुलिस कार्यालय तक पहुंचाएगी. तो एक तरह से देखा जाए तो ये 1190 लोगों की एक नई 'फौज' दिल्ली पुलिस द्वारका जिला ने तैयार की है. जैसा कि दिल्ली पुलिस की और भी कई स्कीम के ज़रिए  पुलिस मित्र, प्रहरी, आंख-कान बनकर काम करते हैं. मगर इसमें दो कदम आगे चलते हुए न केवल शहरी अपितु ग्रामीण इलाकों के ग्रामीण थानों की महिलाओं को ही इस महिला कमेटी में स्थान दिया गया है.

एसएचओ और एसीपी के रिकमंडेशन पर कुछ नामों को अनुमोदन के लिए उपायुक्त कार्यालय भेजा गया था और जिसे अब आधिकारिक आदेश के रूप में जारी कर गया है. अगले एक साल तक के लिए चलने वाली सेफ्टी कमेटी के सदस्यों से आशा की गई कि वे फोर्स मल्टी प्लेयर की तरह दिल्ली पुलिस के साथ कंधा से कंधा मिलाकर द्वारका जिले की कानून व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगी. 

Advertisement

- ये भी पढ़ें -

* होली की रौनक : UP के बाज़ारों में छाया 'PM मोदी मास्क', धड़ल्ले से हो रही बिक्री
* PM नरेंद्र मोदी में है 'जबरदस्त जोश', उनकी वजह से UP चुनाव जीती BJP : शशि थरूर
* "Delhi: गलत जगह खड़ी गाड़ी को लेकर आपस में भिड़े पुलिसवाले

Advertisement

पीएम मोदी का लोकसभा में जोरदार स्‍वागत, भाजपा सांसदों ने मोदी-मोदी के लगाए नारे

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump Interview: पूर्व राष्ट्रपति Joe Biden के खिलाफ़ जांच कराएंगे डोनाल्ड ट्रंप?
Topics mentioned in this article