नए साल की रात राजधानी दिल्ली में सख्ती! शराब पीकर गाड़ी चलाने पर काटे 868 चालान

नए साल की रात दिल्ली पुलिस ने सड़कों पर सख्ती बरतते हुए शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर बड़ी कार्रवाई की. पुलिस ने 868 चालान काटे और शहर में कई चेकपॉइंट्स पर ब्रेथलाइज़र टेस्ट किए. कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 20,000 जवान तैनात रहे और कनॉट प्लेस, हौज खास जैसे इलाकों में विशेष निगरानी रखी गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Delhi New Year Traffic Challans: राजधानी दिल्ली में नए साल का जश्न मनाने के बीच पुलिस ने सड़कों पर कड़ी निगरानी रखी. राजधानी में सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट रही. इसी सख्ती का नतीजा रहा कि शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई हुई. पुलिस के मुताबिक, न्यू ईयर ईव पर नशे में ड्राइविंग करने वाले 868 लोगों के चालान काटे गए. इस अभियान का मकसद सिर्फ जुर्माना वसूलना नहीं, बल्कि सड़क सुरक्षा का संदेश देना था.

सड़कों पर पुलिस का कड़ा पहरा

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि 31 दिसंबर की रात शहर के मुख्य रास्तों, नाइटलाइफ़ हब और रिहायशी इलाकों में विशेष टीमें तैनात की गई थीं. इन टीमों ने शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के साथ-साथ ओवरस्पीडिंग, खतरनाक ड्राइविंग और बाइक स्टंट करने वालों पर भी नजर रखी.

चेकपॉइंट्स पर ब्रेथलाइज़र से जांच

पूरी रात शहर में कई चेकपॉइंट्स बनाए गए थे. पुलिस ने ब्रेथलाइज़र टेस्ट के जरिए ड्राइवरों की जांच की. स्थिर चेकपोस्ट के अलावा मोबाइल टीमें भी लगातार गश्त कर रही थीं ताकि कोई भी व्यक्ति चेकिंग से बच न सके.

ये भी पढ़ें- नए साल पर स्विट्जरलैंड के लग्जरी बार में बड़ा धमाका, कई लोगों की मौत की आशंका

20,000 जवानों की तैनाती

नए साल के जश्न के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिल्ली पुलिस ने करीब 20,000 जवानों को तैनात किया. कनॉट प्लेस, हौज खास और एरोसिटी जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में विशेष निगरानी रखी गई. सीसीटीवी कैमरों और कंट्रोल रूम के जरिए रियल-टाइम मॉनिटरिंग की गई ताकि किसी भी घटना पर तुरंत कार्रवाई हो सके.

अभियान का उद्देश्य: सुरक्षा का संदेश

पुलिस का कहना है कि इस अभियान का मकसद सिर्फ चालान काटना नहीं था. नशे में गाड़ी चलाना सड़क हादसों का बड़ा कारण है. इस सख्ती के जरिए पुलिस ने साफ कर दिया कि नियम तोड़ने वालों के लिए राजधानी की सड़कों पर कोई जगह नहीं है.

ये भी पढ़ें- आ गया 2026 : सुंदरता के पोस्टकार्ड से बाहर का उत्तराखंड और विकास की असली तस्वीर

Featured Video Of The Day
KGMU Conversion Case: Lucknow से Agra, नेटवर्क कितना गहरा? | Dekh Raha Hai India | Top News