मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से घायलों को बाहर निकाला
नई दिल्ली:
देश की राजधानी दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रीज इलाके में शुक्रवार को एक घर गिरने से चार लोगों की मौत हो गई जबकि दो घायल हुए हैं. घटना दोपहर करीब दो बजे की है. जानकारी के अनुसार, नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में एक घर गिरने से कुछ लोग दब गए, जिसमे बच्चे भी शामिल थे. यह इलाका राजीव रत्न आवास के नाम से जाना जाता है, यहां 300 से 400 फ्लेट बने हैं. मृतकों की पहचान रुकैयाा खातून, शहजाह, आफरीन और दानिश के रूप में हुई है जबकि फातिमा और शहनाज घायल हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से घायलों को बाहर निकाला. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Featured Video Of The Day
Mokama Murder का Bihar Election पर कैसे पड़ेगा असर? Anant Singh समेत अन्य बाहुबलियों की जंग से हड़कंप














