BJP का दिल्ली के 'मुहम्मदपुर' का नाम बदलकर 'माधवपुरम' करने का ऐलान, 40 गांवों के नाम बदलने की भाजपा की मांग

यह घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आया है जब सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा है कि दिल्ली में ऐसे सभी मामलों के लिए एक 'राज्य नामकरण प्राधिकरण' है, और अगर उसे ऐसा कोई प्रस्ताव मिलता है, तो वह उचित प्रक्रिया का पालन करते हुए उनकी समीक्षा करेगा और फैसला लेगा.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने बुधवार को दक्षिण दिल्ली के 'मुहम्मदपुर' गांव का नाम बदलकर 'माधवपुरम' करने के लिए आयोजित एक समारोह में भाग लिया और कहा कि स्थानीय लोग खुद को 'गुलामी के प्रतीक' से जोड़े रखना नहीं चाहते. पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने भी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों के साथ एक नए सिरे से चित्रित बोर्ड के सामने तस्वीर खिंचवाईं , जिस पर 'माधवपुरम' में आगंतुकों का स्वागत लिखा था. यह घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आया है जब सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा है कि दिल्ली में ऐसे सभी मामलों के लिए एक 'राज्य नामकरण प्राधिकरण' है, और अगर उसे ऐसा कोई प्रस्ताव मिलता है, तो वह उचित प्रक्रिया का पालन करते हुए उनकी समीक्षा करेगा और फैसला लेगा.

गुप्ता ने ट्वीट किया, 'नगर निगम द्वारा एक प्रस्ताव पारित होने के बाद आज माधवपुरम के नामकरण की प्रक्रिया पूरी हुई. अब इस गांव को मुहम्मदपुर के बजाय माधवपुरम के नाम से जाना जाएगा. कोई भी दिल्लीवासी आजादी के 75 साल गुजरने के बावजूद गुलामी के किसी प्रतीक से जुड़ा नहीं रहना चाहता.'

Advertisement

उन्होंने कहा कि भाजपा के स्थानीय पार्षद द्वारा पेश किये गए एक प्रस्ताव को दिल्ली के दक्षिण नगर निगम की मंजूरी मिलने के बाद स्थानीय लोगों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने नाम बदलने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया था.

Advertisement

गुप्ता ने कहा कि 'मुहम्मदपुर' का नाम बदलकर 'माधवपुरम' करने का प्रस्ताव पिछले साल दिसंबर में दिल्ली सरकार को भेजा गया था. हालांकि, सरकार ने ''पिछले छह महीने'' से इसपर कोई फैसला नहीं लिया.

Advertisement

दिल्ली भाजपा ने पिछले हफ्ते यह भी कहा था कि पार्टी केजरीवाल सरकार को एक प्रस्ताव भेजकर मांग करेगी कि शहर के 40 गांवों के नाम बदले जाएं क्योंकि वे ''गुलामी'' के दौर के प्रतीक हैं. गुप्ता के अनुसार, 'इन 40 गांवों में हुमायूंपुर, यूसुफ सराय, मसूदपुर, जमरूदपुर, बेगमपुर, सैदुल अजब, फतेहपुर बेरी, हौज खास और शेख सराय शामिल हैं.

Advertisement

बहरहाल, आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि भाजपा नहीं चाहती कि सरकार नियत प्रक्रिया के अनुसार काम करे और वह गुंडागर्दी के अवसर तलाश रही है.

मुंबई पुलिस कमिश्नर ने जारी किया वीडियो, बदसलूकी के नवनीत राणा के आरोपों का दिया जवाब

नवनीत राणा मामले पर केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने महाराष्ट्र सरकार से मांगी रिपोर्ट, 24 घंटे में देना होगा जवाब

पेट्रोल-डीजल की कीमत पर बोले PM मोदी, राज्‍यों से की वैट कम करने की अपील

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?
Topics mentioned in this article