गर्मी का सितम: दिल्‍ली में 42.6 डिग्री पर पहुंचा पारा, मौसम विभाग ने बताया कब मिलेगी लू से राहत

दिल्‍ली में अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत तापमान से छह डिग्री अधिक है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
प्रतीकात्‍मक फोटो
नई दिल्‍ली:

देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार को भी लू का प्रकोप जारी रहा और अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत तापमान से छह डिग्री अधिक है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने कहा कि यह सीजन का अब तक का उच्चतम तापमान है. शहर में 11 अप्रैल को भी अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस भी दर्ज किया गया था. राष्ट्रीय राजधानी का न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 23.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आद्रता का स्तर 31 प्रतिशत से 17 प्रतिशत के बीच रहा.

दिल्ली में सात दिन से लू का प्रकोप जारी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पश्चिमी विक्षोभ, हवा की स्थिति और इस क्षेत्र में बादल छाए रहने के कारण लू का प्रकोप कम होने का अनुमान जताया है.आईएमडी के अनुसार कि राष्ट्रीय राजधानी में 22 अप्रैल तक हल्की-हल्की बारिश होने और 19 व 20 अप्रैल को (25-35 किमी प्रति घंटे की गति से) तेज धूल भरी हवाएं चलने का अनुमान है. 21 और 22 अप्रैल के आसपास गरज के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना है, जिसके चलते कुछ राहत मिलने की उम्मीद है.

इस बीच, वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान एवं अनुसंधान प्रणाली के मुताबिक दिल्ली में शाम छह बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 324 दर्ज किया गया, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है.उल्लेखनीय है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा', 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक', 101 और 200 के बीच ‘मध्यम', 201 और 300 के बीच ‘खराब', 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर' माना जाता है.

Advertisement

- ये भी पढ़ें -

* जहांगीरपुरी हिंसा का मुख्य आरोपी अंसार BJP का नेता : AAP का दावा
* 'भतीजे के रोने से पढ़ाई में खलल पड़ने पर देवर को इतना गुस्सा आया कि भाभी की हत्या कर डाली
* टी-सीरीज के MD भूषण कुमार के खिलाफ रेप मामले में पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट कोर्ट ने की खारिज

Advertisement

जहांगीरपुरी हिंसा का मामला : इजाजत नहीं थी तो कैसे निकली शोभायात्रा?

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Rule Of Law With Sana Raees Khan में समझिए आखिर क्या है Act Of War?
Topics mentioned in this article