50 सेंटर पर मुफ्त इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स शुरू करेगी दिल्ली सरकार, CM केजरीवाल का ऐलान

इवनिंग और वीकेंड कोर्स की सुविधा भी होगी ताकि जो बच्चे कहीं नौकरी कर रहे हैं उनको यह करने में आसानी हो.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल.

नई दिल्ली:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को ऐलान किया कि दिल्ली सरकार 50 सेंटरों पर इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स शुरू करने जा रही है. दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी इस कोर्स को चलाएगी. यह इंटरनेशनल लेवल का कोर्स होगा. मैकमिलन और वर्ड्सवर्थ के साथ टाइअप किया जाएगा, और कैंब्रिज यूनिवर्सिटी इसका एसेसमेंट करेगी. पहले फेज में पूरी दिल्ली में 50 सेंटर होंगे, जिन्हें बाद में बढ़ाया जाएगा. 18 से 35 साल के युवा इसमें दाखिला ले सकेंगे. यह कोर्स 3 से 4 महीने का होगा. 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसका ऐलान करते हुए कहा, 'गरीबों, लोअर मिडिल और मिडिल क्लास के बच्चों का हाथ अंग्रेजी में तंग होता है और इस वजह से नौकरी मिलने में उनको दिक्कत होती है. हम नहीं चाहते हमारे बच्चे किसी भी क्षेत्र में दूसरे बच्चों से कमजोर हो तो दिल्ली सरकार ऐसे बच्चों के लिए स्पोकन इंग्लिश का कार्यक्रम लेकर आई है. जिन बच्चों ने 12वीं कर ली है लेकिन उनकी कम्युनिकेशन स्किल कमजोर है, उन बच्चों को अंग्रेजी की बेसिक नॉलेज है. पहले चरण में ऐसे 1 लाख बच्चों को स्पोकन इंग्लिश की ट्रेनिंग दी जाएगी.'

"हम 'सावरकर की औलाद' से नहीं डरते..." : दिल्ली के डिप्टी CM का बचाव करते बोले CM अरविंद केजरीवाल

इवनिंग और वीकेंड कोर्स की सुविधा भी होगी ताकि जो बच्चे कहीं नौकरी कर रहे हैं उनको यह करने में आसानी हो. यह कोर्स पूरी तरह से मुफ़्त होगा लेकिन शुरू में 950 रुपए सिक्योरिटी रखवा जाएगी ताकि ऐसा ना हो कि बच्चे आए और इसको सीरियस ना लें. कोर्स पूरा करने के बाद वह 950 रुपए वापस मिल जाएंगे.

Advertisement

गुजरात में सत्‍ता में आए तो हर माह 300 यूनिट तक देंगे फ्री बिजली : अरविंद केजरीवाल

सीएम केजरीवाल ने कहा, 'हमें उम्मीद है इसके लिए बहुत डिमांड होगी. हमारा एक ही लक्ष्य है कि गरीबों, लोअर मिडल क्लास, मिडल क्लास सबके बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले. उम्मीद है इस कोर्स के बाद बच्चों को नौकरी मिलने में भी आसानी होगी और पर्सनैलिटी डेवलपमेंट भी होगा.'

Advertisement
Topics mentioned in this article