अब घर बैठे मिलेगा लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस, दिल्ली सरकार शुरू कर रही है फेसलेस स्कीम

दिल्ली की केजरीवाल सरकार फेसलेस स्कीम शुरू करने जा रही है, इसके तहत अब घर बैठे लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस मिलेगा.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

दिल्लीवासियों के लिए एक अच्छी खबर है कि अब लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए MLO दफ्तर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. दिल्ली की केजरीवाल सरकार फेसलेस स्कीम शुरू करने जा रही है, इसके तहत अब घर बैठे लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस मिलेगा. सरकार ने अभी अभी शुरुआत में दिल्ली में 4 MLO दफ्तर बंद करने का फैसला किया है. दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने स्थाई ड्राइविंग लाइसेंस के लिए स्किल टेस्ट और वाहन फिटनेस से सम्बंधित सेवाओं के अलावा बाकी सभी सेवाओं को फेसलेस सिस्टम के दायरे में लाने की शुरुआत की है.

बुधवार 11 अगस्त को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नए सिस्टम को लॉन्च करेंगे.  फेसलेस सेवाओं की शुरुआत के मद्देनजर दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने दिल्ली के 4 MLO ऑफिस (मोटर लाइसेंसिंग ऑफिसर) को बन्द करने का आदेश जारी किया है. ये चारों दफ्तर 11 अगस्त की दोपहर से बन्द कर दिए जाएंगे. ये दफ्तर IP एस्टेट, सराय काले खां, जनकपुरी और वसंत विहार हैं. 

ड्राइविंग लाइसेंस या RC हो गया है एक्सपायर तो टेंशन न लें, बढ़ गई है रिन्युअल की डेडलाइन

आदेश में कहा गया है कि इन जोन में तैनात स्टाफ की दोबारा बहाली की जाएगी, जिसके लिए एक अलग आदेश जारी किया जाएगा. 

जिन दफ्तरों को बंद किया गया है उस ज़ोन के वाहन सम्बंधित सेवाओं के काम को दूसरे जोनल दफ्तरों के साथ अटैच किया गया है. IP एस्टेट और सराय काले खां को MLO साउथ जोन के साथ अटैच किया गया है. जनकपुरी को MLO राजा गार्डन के साथ अटैच किया गया है और वसंत विहार को MLO द्वारका के साथ अटैच किया गया है.

इस नई योजना के तहत किसी भी व्यक्ति को लाइसेंस बनवाने की पूरी प्रक्रिया में केवल एक बार ही RTO दफ्तर जाना होगा वो भी तब जब परमानेंट लाइसेंस बनवाने का समय आएगा. जबकि लर्निंग लाइसेंस लाइसेंस फेसलेस Recognition सिस्टम और ऑनलाइन एग्जाम के आधार पर बनाया जाएगा. लर्निंग लाइसेंस के लिए RTO ऑफिस शारीरिक रूप से नहीं जाना होगा.

Featured Video Of The Day
Bihar News: बिहार के Gopalganj में बेखौफ बदमाश | News Headquarter | NDTV India
Topics mentioned in this article