तीसरी लहर से मुकाबले के लिए तैयार हो रही दिल्ली, स्वास्थ्य मंत्री बोले- 37 हजार बेड्स की होगी व्यवस्था

कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए की जारी तैयारियों पर जैन ने कहा कि दिल्ली सरकार 37 हज़ार बेड की तैयारी कर रही है. हम इस बार 12 हज़ार आइसीयू बेड तैयार कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
पिछली बार से दोगुने ICU बे़ड्स तैयार कर रहे हैं : सत्येंद्र जैन (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

दिल्ली में जीनोम सीक्वेंसिंग के नतीजों पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) ने कहा कि 
सेकंड वेव जो थी, उसमें भी ज्यादात्तर 80% डेल्टा वेरियंट पाया गया है. हमने उस समय के सैम्पल और उसके बाद के सैम्पल दोनों की जीनोम सीक्वेंसिंग करायी थी, जिनमें 80% डेल्टा वैरिएंट ही आ रहा है. हमने पुराने सैम्पल को भी सेव करके रखा था उनकी भी जाँच की गयी और नये सैम्पल की भी जाँच हुयी है. सभी में डेल्टा वैरिएंट ही निकला. 

कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए की जा रही तैयारियों पर जैन ने कहा कि दिल्ली सरकार 37 हज़ार बेड की तैयारी कर रही है. हम इस बार 12 हज़ार आइसीयू बेड तैयार कर रहे हैं. पिछली बार 6 हज़ार आईसीयू थे और लगभग 22-23 हज़ार ही बेड थे, इस बार संख्या दुगनी कर रहे हैं. पिछली बार बच्चों की तैयारी के लिये जितना परसेंट था उससे ज़्यादा कर रहे हैं. हालांकि बच्चों के अस्पताल जाने की संख्या का प्रतिशत पिछली बार बहुत कम था. 

ग्रेडेड रिस्पांस सिस्टम लागू होने पर उन्होंने कहा कि ग्रेडेड रिस्पांस सिस्टम लागू कर दिया है. अगर संक्रमण दर .5 फ़ीसदी तक पंहुचती है तो पहला लेवल स्टार्ट हो जायेगा. अगर ये दर 1 फ़ीसदी होती है तो दूसरा लेवल शुरू हो जायेगा. 2 प्रतिशत में तीसरा लेवल स्टार्ट हो जायेगा और 5 प्रतिशत संक्रमण दर होने पर पर चौथा लेवल शुरू हो जायेगा इसे रेड  अलर्ट माना जायेगा. 

Advertisement

ऑक्सीजन पर केन्द्र सरकार ने क्या डेटा मांगा है यह पूछने पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि केन्द्र ने अभी तक डेटा नहीं मांगा है. इसके बारे में बाक़ी जानकारी बाद में देंगे.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तान से बातचीत या बदला, भारत का अगला कदम क्या होगा?
Topics mentioned in this article