Read more!

चांदनी चौक इलाके की 10 विधानसभा सीटों का रिजल्ट LIVE : 7 सीटों पर AAP तो 3 में BJP आगे

Delhi Assembly Polls Results 2025: चांदनी चौक जिले में आदर्श नगर, वजीरपुर, मॉडल टाउन, त्रिनगर, शकुर बस्ती, शालीमार बाग, बल्लीमारान, मटिया महल, सदर बाजार और चांदनी चौक विधानसभा सीटें हैं. जानिए यहां के वोटर्स ने किसको चुना है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Delhi Assembly Election Result 2025: चांदनी चौक इलाके की10 सीटों के नतीजे थोड़ी देर में.
नई दिल्ली:

Delhi Election Results 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है. सभी 70 सीटों के रुझान लगातार आ रहे हैं. शुरुआती रुझानों में चांदनी नगर इलाके की ज्यादातर सीटों पर आम आदमी पार्टी आगे चल रही है. त्रिनगर सीट से BJP के तिलक राम गुप्ता आगे चल रहे हैं. वहीं वजीरपुर सीट से भी आप के राजेश गुप्ता आगे हैं. बात अगर शकुर बस्ती और शालीमार बाग की करें तो यहां पर बीजेपी आगे चल रही है. हार-जीत के लिहाज से दिल्ली की चांदनी चौक सीट (Chandni Chowk Seat Result) काफी अहम है. आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला है.

यूं तो ओवैसी की पार्टी (AIMIM)और मायावती की बीएसपी (BSP) से लेकर चंद्रशेखर की आजाद समाज पार्टी ने भी चुनाव लड़ा, मगर दिल्ली की अधिकांश सीटों पर असली मुकाबला आप और बीजेपी के बीच ही देखा गया. हालांकि, जनता ने किसे चुना है, ये कुछ ही देर में साफ हो जाएगा.

ये भी पढ़ें-Delhi Election Results 2025 LIVE Updates: कौन आगे-कौन पीछे, दिल्ली की हर सीट का रिजल्ट यहां देखें

हम दिल्ली के चांदनी चौक इलाके की 10 विधानसभा सीटों के रुझान और नतीजे इस टेबल में दे रहे हैं. जैसे-जैसे रुझान और परिणाम आएंगे हम इस टेबल में अपडेट करते रहेंगे.

Advertisement
विधानसभाAAP उम्मीदवारBJP उम्मीदवारCongress उम्मीदवारआगे
आदर्श नगरमुकेश गोयल राज कुमार भाटियाशिवांक सिंघलआप
वजीरपुरराजेश गुप्तापूनम शर्मा रागिनी नायकआप
मॉडल टाउनअखिलेश पति त्रिपाठीअशोक गोयलकुंवर करण सिंहआप
त्रिनगर प्रीती जितेंद्र तोमरतिलक राम गुप्तासतेंद्र शर्माबीजेपी
शकुर बस्तीसत्येंद्र जैन करनैल सिंहसतीश लूथराबीजेपी
शालीमार बागबंदना कुमारीरेखा गुप्ताप्रवीण जैनबीजेपी
बल्लीमारानइमरान हुसैनकमल बागरीहारून यूसुफआप
मटिया महलशोएब इकबालदीप्ती इंदौराअसीम अहमद खानआप
सदर बाजारसोम दत्तमनोज कुमार जिंदलअनिल भारद्वाजआप
चांदनी चौक पुनरदीप सिंह साहनीसतीश जैन मुदीत अग्रवालआप


दिल्ली सात जिलों में बंटी है. इन सभी सात जिलों में 10-10 विधानसभा सीटें आती हैं. चांदनी चौक जिले में आदर्श नगर, वजीरपुर, मॉडल टाउन, त्रिनगर, शकुर बस्ती, शालीमार बाग, बल्लीमारान, मटिया महल, सदर बाजार और चांदनी चौक विधानसभा सीटें हैं. जानिए आप, भाजपा और कांग्रेस ने चुनाव में कौन से बड़े वादे किए थे.

Advertisement

भाजपा के दिल्ली चुनाव में बड़े वादे

  • महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये की सम्मान राशि देने की घोषणा
  • LPG सिलेंडर पर गरीब महिलाओं को 500 रुपये की सब्सिडी, होली और दीवाली पर एक सिलेंडर मुफ्त
  • मातृ सुरक्षा वंदन योजना के तहत 6 पोषण किट्स
  • गर्भवती महिलाओं को 21 हजार रुपये
  • वंचित लोगों को आयुष्मान भारत योजना का देंगे लाभ
  • आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपये का अतिरिक्त कवर
  • 60 से 70 साल के बुजुर्गों के लिए सीनियर सिटीजन पेंशन को 2,000 से बढ़ाकर 2,500 करेंगे
  • 70 वर्ष से अधिक के वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं, बेसहारा महिलाओं की पेंशन 2,500 से बढ़ाकर 3,000 रुपये करने का वादा


आम आदमी पार्टी के दिल्ली चुनाव में बड़े वादे

  • 'महिला सम्मान योजना' के तहत महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये
  • बुजुर्गों के लिए 'संजीवनी योजना' के तहत फ्री में इलाज
  • ऑटो चालकों के परिवार में बेटी की शादी पर 1 लाख रुपये की सहायता राशि
  • दलित छात्रों के लिए अंबेडकर स्कॉलरशिप, योजना के तहत द‍िल्‍ली सरकार दलित छात्रों की पढ़ाई का खर्च उठाएगी.
  • पुजारियों-ग्रंथियों के लिए 18 हजार रुपये महीना दिया जाएगा.
  • पानी के सभी गलत बिल माफ कर दिए जाएंगे

दिल्लीवालों के लिए कांग्रेस के बड़े चुनावी वादे

  • 'प्यारी दीदी योजना' के तहत हर महिला को प्रतिमाह 2500 रुपये देने का वादा
  • ‘जीवन रक्षा योजना' के तहत प्रत्येक दिल्लीवासी को 25 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज
  • ‘महंगाई मुक्ति योजना' के तहत 500 रुपये में सिलेंडर और मुफ्त राशन किट
  • ‘फ्री बिजली योजना' के तहत 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का वादा
  • शिक्षित बेरोजगार युवाओं को एक साल तक हर महीने 8,500 रुपये देने का वादा

यह भी पढ़ें : चांदनी चौक इलाके की 10 विधानसभा सीटों का रिजल्ट LIVE

Featured Video Of The Day
Delhi Election Result: रुझानों में आ रहा ट्विस्ट, 23 Seat ऐसी जहां 2 हजार से काम का अंतर |AAP vs BJP