अवध ओझा, सिसोदिया, लवली... जानिए पूर्वी दिल्ली की 10 सीटों के सभी उम्मीदवारों के नाम

Delhi Election: दिल्ली सात जिलों में बंटी है. इन सभी सात जिलों में 10-10 विधानसभा सीटें आती हैं. यहां जानिए पूर्वी दिल्ली की 10 सीटों का रण कैसा है...कौन-कौन से उम्मीदवार हैं....

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Delhi Election 2025: पूर्वी दिल्ली की जंगपुरा सीट से मनीष सिसोदिया चुनाव लड़ रहे हैं.

Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव पर पूरे देश की नजर है. कारण दिल्ली ही एक राज्य है, जहां बीजेपी का वनवास काफी लंबे समय से चल रहा है. यहां मतदान 5 फरवरी को है. जाहिर है वक्त कम है और राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों के लिए काम बहुत ज्यादा. हर दल और उम्मीदवार अपनी जीत पक्की करने के लिए पूरा दमखम लगा रहे हैं. कोई अपने काम गिना रहा है तो कोई विरोधियों के झूठे वादों की लिस्ट दिखा रहा है. मुख्य मुकाबला सत्ताधारी दल AAP, BJP और Congress के बीच ही है. तीनों ही दल वोटर्स को अपने पाले में करने के लिए रेवड़ियों का एलान पर एलान कर रहे हैं. चाहे चुनाव बाद महिलाओं को कैश देने का वादा हो या बिजली-पानी फ्री देने का. तीनों ही दल एक से बढ़कर एक वादे जनता से कर रहे हैं. वहीं मतगणना 8 फरवरी है. अब देखना ये है कि जनता किस पर भरोसा करती है और दिल्ली की कुर्सी पर किसे काबिज करती है. यहां जानिए पूर्वी दिल्ली की 10 सीटों का रण...कौन-कौन उम्मीदवार, कौन सी हैं सुरक्षित सीटें... सब कुछ...

विधानसभाAAP उम्मीदवारBJP उम्मीदवारCongress उम्मीदवार
त्रिलोकपुरी (एससी)अंजना पार्चारविकांत उज्जैनअमरदीप
पटपड़गंजअवध ओझारविंद्र सिंह नेगीचौधरी अनिल कुमार
लक्ष्मी नगरबीबी त्यागीअभय वर्मासुमित शर्मा
विश्वास नगरदीपक सिंघलाओपी शर्माराजीव चौधरी
जंगपुरामनीष सिसोदियातरविंदर सिंह मारवाहफरहाद सूरी
गांधी नगरनवीन चौधरी (दीपू)अरविंदर सिंह लवलीकमल अरोड़ा
शाहदराजितेंद्र सिंह शंटीसंजय गोयलजगत सिंह
कृष्णा नगरविकास बग्गाअनिल गोयलगुरुचरण सिंह राजू
कोंडली (एससी)कुलदीप कुमारप्रियंका गौतमअक्षय कुमार
ओखलाअमानातुल्लाह खानमनीष चौधरीअरीबा खान

अब देखना ये है कि तीनों दलों में से जनता किस पार्टी पर भरोसा करती है.
 

Featured Video Of The Day
Kapil Sharma समेत 3 कॉमेडियन को जान की धमकी वाला ई-मेल | MetroNation@10