दिल्ली चुनाव में मुस्लिम बहुल सीटों पर चौंकाने वाले रिजल्ट, जानिए किसे कहां से मिली जीत

Delhi Election Result 2025: दिल्ली के मुस्लिमों का दिल किसके साथ है. जानिए दिल्ली की मुस्लिम बहुल सीटों का रिजल्ट.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Delhi Election 2025: दिल्ली के चुनाव में सात सीटों पर मुस्लिमों के वोट का बहुत ज्यादा महत्व है.

Delhi Polls Result 2025दिल्ली विधानसभा चुनाव में 27 साल बाद बीजेपी ने जीत हासिल की है. बीजेपी को 48 सीटों पर जीत हासिल हुई है. जबकि सत्ताधारी आम आदमी पार्टी को 22 सीट हासिल हुई है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में 70 सीटों पर चुनाव हुआ है जिसमें 699 उम्मीदवार मैदान में थे. वहीं 70 सीटों पर मुस्लिम वोटर निर्णायक भूमिक में थे. इनमें सात सीटें शामिल थीं. जिसमें मटिया महल, बाबरपुर, सीलमपुर, ओखला, मुस्तफाबाद, चांदनी चौक और बल्लीमारान सीट हैं.

इन सात मुस्लिम सीटों पर बीजेपी ने एक सीट पर जीत कर सभी को चौंका दिया है. इसमें मुस्तफाबाद सीट शामिल है, जिस पर मोहन सिंह बिष्ट ने जीत हासिल की है. मोहन सिंह बिष्ट ने इस सीट पर कुल 85215 वोट मिले हैं. जबकि 17578 वोट से जीत हासिल की है. 

दिल्ली के मुस्लिमों ने इस बार किसको दिल दिया है, जानिए इन सीटों का RESULT...

बड़ी बातः ओखला में अमानातुल्लाह खान जीते

दिल्ली की मुस्लिम बहुल सीटों का रिजल्ट

कौन कितने वोटों से आगे पीछे LIVE

विधानसभाBJP उम्मीदवारCongress उम्मीदवारAAP उम्मीदवारकौन जीता
मटिया महलदीप्ती इंदौराअसीम अहमद खानशोएब इकबालआप की जीत
बाबरपुरअनिल वशिष्ठहाजी मोहम्मद इशराक खानगोपाल राय आप की जीत
सीलमपुरअनिल गौड़अब्दुल रहमानचौधरी जुबैर अहमदआप की जीत
ओखलामनीष चौधरीअरीबा खानअमानातुल्लाह खानआप की जीत
मुस्तफाबादमोहन सिंह बिष्टअली मेहँदीअदील अहमद खानBJP की जीत
चांदनी चौकसतीश जैनमुदीत अग्रवालपुनरदीप सिंह साहनीAAP की जीत
बल्लीमारानकमल बागरीहारून यूसुफइमरान हुसैनAAP की जीत

मुस्तफाबाद का वोट स्कोर LIVE

जानिए आप, भाजपा और कांग्रेस ने चुनाव में कौन से किए थे बड़े वादे...

भाजपा के दिल्ली चुनाव में बड़े वादे

  • महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये की सम्मान राशि देने की घोषणा
  • LPG सिलेंडर पर गरीब महिलाओं को 500 रुपये की सब्सिडी, होली और दीवाली पर एक सिलेंडर मुफ्त
  • मातृ सुरक्षा वंदन योजना के तहत 6 पोषण किट्स
  • गर्भवती महिलाओं को 21 हजार रुपये
  • वंचित लोगों को आयुष्मान भारत योजना का देंगे लाभ
  • आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपये का अतिरिक्त कवर
  • 60 से 70 साल के बुजुर्गों के लिए सीनियर सिटीजन पेंशन को 2,000 से बढ़ाकर 2,500 करेंगे
  • 70 वर्ष से अधिक के वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं, बेसहारा महिलाओं की पेंशन 2,500 से बढ़ाकर 3,000 रुपये करने का वादा

आम आदमी पार्टी के दिल्ली चुनाव में बड़े वादे

  • 'महिला सम्मान योजना' के तहत महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये
  • बुजुर्गों के लिए 'संजीवनी योजना' के तहत फ्री में इलाज
  • ऑटो चालकों के परिवार में बेटी की शादी पर 1 लाख रुपये की सहायता राशि
  • दलित छात्रों के लिए अंबेडकर स्कॉलरशिप, योजना के तहत द‍िल्‍ली सरकार दलित छात्रों की पढ़ाई का खर्च उठाएगी.
  • पुजारियों-ग्रंथियों के लिए 18 हजार रुपये महीना दिया जाएगा.
  • पानी के सभी गलत बिल माफ कर दिए जाएंगे

दिल्ली वालों के लिए कांग्रेस के बड़े चुनावी वादे

  • 'प्यारी दीदी योजना' के तहत हर महिला को प्रतिमाह 2500 रुपये देने का वादा
  • ‘जीवन रक्षा योजना' के तहत प्रत्येक दिल्लीवासी को 25 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज
  • ‘महंगाई मुक्ति योजना' के तहत 500 रुपये में सिलेंडर और मुफ्त राशन किट
  • ‘फ्री बिजली योजना' के तहत 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का वादा
  • शिक्षित बेरोजगार युवाओं को एक साल तक हर महीने 8,500 रुपये देने का वादा
Featured Video Of The Day
Mahadev Betting Scam: Bhupesh Baghel के बेटे के घर ED Action, 15 ठिकानों पर छापेमारी | 5 Ki Baat