Read more!

दिल्ली की 1 मुस्लिम बहुल सीट पर सबको हैरान कर रही BJP, मुस्तफाबाद में मोहन बिष्ट आगे, जानिए हर अपडेट

Delhi Election Result 2025: दिल्ली का दिल इस बार बीजेपी के साथ दिख रहा है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी ने बहुमत का आकंड़ा पार कर लिया है. आखिर दिल्ली के मुस्लिमों का दिल किसके साथ है. जानिए दिल्ली की मुस्लिम बहुल सीटों का रिजल्ट...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Delhi Election 2025: दिल्ली के चुनाव में सात सीटों पर मुस्लिमों के वोट का बहुत ज्यादा महत्व है.

Delhi Polls Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी ने बहुमत का आकंड़ा पार कर लिया है. सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी पीछे चल रही है. शुरुआती 2 घंटों के रुझान में बीजेपी ने 50 का नंबर छुआ. लेकिन आम आदमी पार्टी ने कुछ वापसी की. कांग्रेस के लिए इस बार भी बुरी खबर आती दिख रही है. उसका स्कोर शून्य पर है. दिल्ली की 70 निर्वाचन क्षेत्रों में से 7 सीटें ऐसी हैं, जहां मुस्लिम वोटर निर्णायक भूमिका में हैं. ये सीटें हैं- मटिया महल, बाबरपुर, सीलमपुर, ओखला, मुस्तफाबाद, चांदनी चौक और बल्लीमारान. इनमें से दो सीटों पर बीजेपी चौंका रही है. मुस्तफाबाद में बीजेपी के उम्मीदवार मोहन सिंह बिष्ट आगे चल रहे हैं. ओखला में भी कांटे की टक्कर चल रही है. काफी देर तक बीजेपी उम्मीदवार ने ओखला में बढ़त बनाई हुई थी, लेकिन बाद में आप प्रत्याशी ने लीड ले ली. आखिर दिल्ली  के मुस्लिमों ने इस बार किसको दिल दिया है, जानिए इन सीटों का LIVE RESULT...

बड़ी बातः ओखला और मुस्तफाबाद में BJP आगे चल रही है. 

दिल्ली की मुस्लिम बहुल सीटों का रिजल्ट LIVE

कौन कितने वोटों से आगे पीछे LIVE

विधानसभाBJP उम्मीदवारCongress उम्मीदवारAAP उम्मीदवारकौन आगे
मटिया महलदीप्ती इंदौराअसीम अहमद खानशोएब इकबालआप आगे
बाबरपुरअनिल वशिष्ठहाजी मोहम्मद इशराक खानगोपाल राय आप आगे
सीलमपुरअनिल गौड़अब्दुल रहमानचौधरी जुबैर अहमदआप आगे
ओखलामनीष चौधरीअरीबा खानअमानातुल्लाह खानAAP आगे
मुस्तफाबादमोहन सिंह बिष्टअली मेहँदीअदील अहमद खानBJP
चांदनी चौकसतीश जैनमुदीत अग्रवालपुनरदीप सिंह साहनीAAP
बल्लीमारानकमल बागरीहारून यूसुफइमरान हुसैनAAP

मुस्तफाबाद का वोट स्कोर LIVE

जानिए आप, भाजपा और कांग्रेस ने चुनाव में कौन से किए थे बड़े वादे...

भाजपा के दिल्ली चुनाव में बड़े वादे

  • महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये की सम्मान राशि देने की घोषणा
  • LPG सिलेंडर पर गरीब महिलाओं को 500 रुपये की सब्सिडी, होली और दीवाली पर एक सिलेंडर मुफ्त
  • मातृ सुरक्षा वंदन योजना के तहत 6 पोषण किट्स
  • गर्भवती महिलाओं को 21 हजार रुपये
  • वंचित लोगों को आयुष्मान भारत योजना का देंगे लाभ
  • आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपये का अतिरिक्त कवर
  • 60 से 70 साल के बुजुर्गों के लिए सीनियर सिटीजन पेंशन को 2,000 से बढ़ाकर 2,500 करेंगे
  • 70 वर्ष से अधिक के वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं, बेसहारा महिलाओं की पेंशन 2,500 से बढ़ाकर 3,000 रुपये करने का वादा

आम आदमी पार्टी के दिल्ली चुनाव में बड़े वादे

  • 'महिला सम्मान योजना' के तहत महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये
  • बुजुर्गों के लिए 'संजीवनी योजना' के तहत फ्री में इलाज
  • ऑटो चालकों के परिवार में बेटी की शादी पर 1 लाख रुपये की सहायता राशि
  • दलित छात्रों के लिए अंबेडकर स्कॉलरशिप, योजना के तहत द‍िल्‍ली सरकार दलित छात्रों की पढ़ाई का खर्च उठाएगी.
  • पुजारियों-ग्रंथियों के लिए 18 हजार रुपये महीना दिया जाएगा.
  • पानी के सभी गलत बिल माफ कर दिए जाएंगे

दिल्ली वालों के लिए कांग्रेस के बड़े चुनावी वादे

  • 'प्यारी दीदी योजना' के तहत हर महिला को प्रतिमाह 2500 रुपये देने का वादा
  • ‘जीवन रक्षा योजना' के तहत प्रत्येक दिल्लीवासी को 25 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज
  • ‘महंगाई मुक्ति योजना' के तहत 500 रुपये में सिलेंडर और मुफ्त राशन किट
  • ‘फ्री बिजली योजना' के तहत 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का वादा
  • शिक्षित बेरोजगार युवाओं को एक साल तक हर महीने 8,500 रुपये देने का वादा
Featured Video Of The Day
Delhi Election Results 2025: AAP और Arvind Kejriwal की हार पर Kapil Mishra ने दिया बयान