दिल्‍ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 51 नए मामले, नहीं हुई किसी मरीज की मौत

दिल्‍ली में समय एक्टिव मरीजों की संख्‍या 376 है जिसमें से होम आइसोलेशन में 152 मरीज हैं. रिकवरी दर 98.23 फीसदी है. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 51 नए मामले दर्ज किए गए हैं (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्‍ली:

Delhi Corona updates: दिल्‍ली में कोरोनावायरस के नए मामलों में हल्‍की वृद्धि देखी गई है. देश की राजधानी में कुछ दिन पहले तक रोजाना 50 से कम नए कोरोना मामले दर्ज हो रहे थे लेकिन यह संख्‍या अब 50 के आंकड़े के पार पहुंच गई है. दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 51 नए मामले दर्ज किए गए हैं.  राहत की बात यह रही कि इस दौरानकिसी मरीज की मौत कोरोना संक्रमण के कारण नहीं हुई. दिल्‍ली में अब तक कोरोना संक्रमण के कारण 25,099 लोग जान गंवाना चुके हैं. दिल्‍ली में इस समय कोरोना संक्रमण दर 0.1 फीसदी है. यहां इस समय एक्टिव मरीजों की संख्‍या 376 है जिसमें से होम आइसोलेशन में 152 मरीज हैं. रिकवरी दर 98.23 फीसदी है. 

कर्नाटक के स्कूलों में कोविड क्लस्टर, बच्चों के अभिभावक परेशान

पिछले 24 घंटों में सामने आए 51 केस को मिलाकर दिल्‍ली में कोरोना केसों का कुल आंकड़ा 14,41,449 तक पहुंच गया है. 24 घंटे में 19 मरीज डिस्चार्ज हुए, इस तरह कुल  14,15,974  मरीज डिस्‍चार्ज हो चुके हैं. 24 घंटे में हुए 50,023 टेस्ट हुए और टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,13,17,488 (RTPCR टेस्ट 41,272 एंटीजन 8751)तक पहुंच गया है. कंटेनमेंट जोन्स की संख्या 93 है जबकि कोरोना डेथ रेट 1.74 फीसदी है.  

'वैक्सीन का अंतर घटाएं, 15 की उम्र में दें टीका' : Omicron के खतरे के बीच आदित्य ठाकरे ने दिए सुझाव

उधर, कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर चिंता के बावजूद देश में कोरोना के दैनिक मामलों में कमी देखी जा रही है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6,822 मामले सामने आए हैं, जबकि इससे एक दिन पहले कोरोना के 8,306 मामले सामने आए थे. कोरोना के दैनिक मामलों में कल के मुकाबले 17.8 फीसद की जबरदस्‍त कमी दर्ज की गई है. कोरोना के दैनिक मामलों में लगातार आ रही कमी से सक्रिय मामलों की संख्‍या में भी कमी देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटे के दौरान देश में सक्रिय मामले घटकर 95,014 रह गए हैं. कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्‍या भी पिछले कुछ दिनों से बीमार होने वाले लोगों की संख्‍या से ज्‍यादा है. बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से ठीक होने वालों की संख्‍या 10,004 रही. कोरोना को अब तक कुल 3,40,79,612 लोग मात दे चुके हैं. 

ओमिक्रॉन का मामला सामने आने के बाद दिल्‍ली में सख्‍ती, एयरपोर्ट पर बरती जा रही एहतियात

Featured Video Of The Day
BrahMos की जद में पूरा Pakistan! | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon