'मैंने कमिश्नर से बात की, दोषी जल्द होंगे गिरफ्तार', सीलमपुर हत्या पर CM रेखा गुप्ता

Seelampur Murder: उत्तर पूर्वी दिल्ली में सीलमपुर के जे-ब्लॉक में 17 साल के लड़के की बेरहमी से चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान उसी इलाके के कुणाल के रूप में हुई है. पुलिस दोषियों की तलाश कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दिल्ली की सीएम ने दिया कुणाल के हत्यारों को जल्द पकड़ने का भरोसा.
नई दिल्ली:

दिल्ली के सीलमपुर में 17 साल के लड़के कुणाल की हत्या मामले (Delhi Murder Case) पर सीएम रेखा गुप्ता की सीधी नजर है. वह मामले का हर एक अपडेट लगतार पुलिस से ले रही हैं. सीएम रेखा गुप्ता ने न्यूज एजेंसी IANS से बातचीत में कहा कि कुणाल की हत्या पर उन्होंने पुलिस कमिश्नर से बातचीत की है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. उनकी गिरफ्तारी जल्द ही कर ली जाएगी. मामले में FIR दर्ज हो चुकी है. पीड़ित को न्याय मिलेगा. पुलिस अपने काम पर लगी हुई है.

ये भी पढ़ें- उसे सभी ने घेरकर मारा... दिल्ली में 17 साल के बेटे की हत्या पर इस मां का दर्द सुन फट जाएगा कलेजा

दिल्ली की सीएम ने कहा कि कुणाल के हत्या के दोषियों को पुलिस लगातार ढूंढ रही है.जल्द ही सभी दोषी पकड़े जाएंगे और परिवार के साथ न्याय होगा. इस मामले में कोई भी कमी नहीं छोड़ी जाएगी.

Advertisement

Advertisement

 सीलमपुर में लड़के की चाकू घोंपकर हत्या

उत्तर पूर्वी दिल्ली में सीलमपुर के जे-ब्लॉक में 17 साल के लड़के की बेरहमी से चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि मृतक की पहचान उसी इलाके के निवासी राजवीर के बेटे कुणाल के रूप में हुई है. नाबालिग लड़के पर गुरुवार शाम करीब 7:38 बजे हमला हुआ था. चाकू घोंपने की घटना की सूचना सीलमपुर थाने को मिली थी. जिसके बाद कुणाल को तुरंत इलाज के लिए जेपीसी अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, डॉक्टरों की पूरी कोशिश के बावजूद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

Advertisement

सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की तलाश

घटना के बाद, क्राइम टीम को गहन जांच के लिए मौके पर भेजा गया. सीलमपुर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया. पुलिस ने हमलावरों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए कई टीमें तैनात की हैं. वरिष्ठ अधिकारी जांच की निगरानी कर रहे हैं. अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जांच प्राथमिकता के आधार पर की जा रही है. हत्या के पीछे का मकसद अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और संभावित गवाहों से पूछताछ कर रही है. परिवार का आरोप है कि कुणाल की हत्या के पीछे जिकरा नाम की एक लड़की का हाथ है, जो उसी इलाके में रहती है और हाथ में तमंचा और साथ में गैंग लेकर घूमती है. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension : Jammu से Rajasthan तक Chinese Bomb की तरह Fail हुआ Pakistan Drone