बेरोजगारी भत्‍ता नहीं देने को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया CM केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन

बीजेपी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दावा किया कि केजरीवाल नीत आम आदमी सरकार ने पिछले सात साल के अपने शासन में शहर के करीब 400 युवाओं को ही बेराजगारी भत्ता दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने CM अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन किया
नई दिल्‍ली:

भारतीय जनता पार्टी (BJP) की दिल्ली इकाई के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के पास युवाओं को बेरोजगारी भत्ता नहीं देने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. बीजेपी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दावा किया कि केजरीवाल नीत आम आदमी सरकार ने पिछले सात साल के अपने शासन में शहर के करीब 400 युवाओं को ही बेराजगारी भत्ता दिया है.गुप्ता ने कहा, ‘केजरीवाल अब बेराजगारी भत्ते का वादा कर रहे हैं, जब उनकी पार्टी पंजाब, उत्तराखंड और गोवा विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है.उन्होंने दिल्ली में ऐसा क्यों नहीं किया, जहां 14 लाख पंजीकृत बेरोजगार युवा हैं.'' 

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने हाल ही में अपने उत्तराखंड और गोवा दौरे पर उनकी सरकार के वहां सत्ता में आने पर बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था.दोनों राज्यों में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं.प्रदर्शन कर रहे भाजपा के कार्यकर्ता चांदगीराम अखाड़े से फ्लैगस्टाफ रोड स्थित केजरीवाल के आवास की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें एक अवरोधक के पास रोक दिया.

- - ये भी पढ़ें - -
* अगर कोई महिलाओं के सम्मान के साथ खिलवाड़ करेगा तो हश्र दुर्योधन जैसा होगा : योगी
* पंजाब सीएम की चार्टर्ड फ्लाइट से दिल्ली यात्रा पर आप और अकाली दल ने साधा निशाना
* भारत में पिछले 24 घंटे में नए COVID-19 केसों में 3.25 प्रतिशत बढ़ोतरी

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Prof. Ali Khan Mahmudabad Case : प्रोफेसर अली के बारे में Owaisi के इस बयान से बढ़ी हलचल
Topics mentioned in this article