Delhi Election Result: कालकाजी से आतिशी रमेश बिधूड़ी से पीछे.
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है. कालकाजी सीट पर रुझानों में मुख्यमंत्री आतिशी बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) से पीछे चल रही हैं. रमेश बिधूड़ी ने कहा आम आदमी पार्टी (आप) का दिल्ली से ‘सफाया' हो जाएगा. उन्होंने कहा कि जनता बीजेपी को निर्णायक जनादेश देगी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली देश के बाकी हिस्सों की तरह प्रगति करेगी. मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि ‘आप' का राष्ट्रीय राजधानी से सफाया हो जाएगा. क्या वह दिल्ली के सीएम पद के उम्मीदवार हैं, बिधूड़ी ने इस सवाल का भी बखूबी जवाब दिया.
बिधूड़ी ने बताई AAP के पीछे होने की वजह
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के पीछे चलने का कारण उनका 10 साल का एंटी इनकंबेंसी है. उन्होंने शुरू से अंत तक झूठ बोला औ कुछ भी नहीं किया. लोग इन सब से तंग आ चुके हैं. दिल्ली के लोगों ने उन्हें 2 मौके दिए लेकिन अब वे बेनकाब हो चुके हैं.लोग कब तक उनके झूठ को बर्दाश्त करेंगे, अब लोग उन्हें नकार रहे हैं.
सीएम पद पर क्या बोले रमेश बिधूड़ी?
बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी का कहना है कि कालकाजी के मतदाताओं ने विकास को चुना है और वे बीजेपी का साथ देंगे. क्या बिधूड़ी दिल्ली में बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे? इस सवाल के जवाब में बिधूड़ी ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. वह तीन बार विधायक और दो बार सांसद रह चुके हैं, उनके लिए पद मायने नहीं रखते.
"मैं कालकाजी के लोगों की सेवा करने आया हूं"
बीजेपी नेता ने कहा कि वह यहां की जनता की सेवा करने आए हैं. वह एक ऐसी पार्टी से जुड़े हैं जो जनता के लिए काम करती है. बता दें कि रुझानों में बीजेपी 40 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं आप 30 सीट पर आगे है. दिल्ली विधानसभा में 70 सीट हैं.