दिल्‍ली : एम्‍स के न्‍यूरोसर्जन ने घर में किया सुसाइड, पुलिस ने दवाओं की शीशियां और सीरिंज की बरामद

एम्‍स के एक डॉक्‍टर ने अपने घर में सुसाइड कर लिया. पुलिस ने उनके घर से एक सुसाइड नोट बरामद किया है. हालांकि उन्‍होंने आत्‍महत्‍या के लिए किसी को भी जिम्‍मेदार नहीं ठहराया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्‍ली:

राष्ट्रीय राजधानी स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (All India Institute of Medical Sciences) के 34-वर्षीय न्यूरोसर्जन ने रविवार को दक्षिणी दिल्ली स्थित अपने घर में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने यह जानकारी दी है. पुलिस ने बताया कि गुजरात के राजकोट निवासी राज घोनिया की मौत संभवत: दवाओं के ओवरडोज के कारण हुई है, क्योंकि दक्षिणी दिल्ली के गौतम नगर इलाके में स्थित उनके घर से दवाओं की इस्तेमाल की हुई शीशियां और सीरिंज मिली है.

उन्होंने बताया कि घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है, हालांकि घोनिया ने इसमें (आत्महत्या के लिए) किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है.

पुलिस को अचेत अवस्‍था में मिले घोनिया 

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, 'रविवार दोपहर करीब दो बजे हौज खास पुलिस थाने को गौतम नगर इलाके में एक चिकित्सक के आत्महत्या करने की सूचना मिली. पुलिस मौके पर पहुंची और घोनिया को अचेत अवस्था में पाया.'

घोनिया को एम्स ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

वह एम्स के ट्रॉमा सेंटर में नियुक्त थे.

ये भी पढ़ें :

* मर्सडीज ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, साइकिल सवार की मौत
* वो, मां और मर्डर... जायदाद के लोभ में बेटी ने की मां की हत्या; अपराध का साथी प्रेमी भी गिरफ्तार
* दिल्ली सरकार का बड़ा ऐलान, विद्युत बोर्ड के पेंशनर्स अब उठा सकेंगे कैशलेस मेडिकल सुविधाओं का लाभ

हेल्पलाइन
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ 9999666555 या help@vandrevalafoundation.com
TISS iCall 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)

Featured Video Of The Day
Azad Film क्यों है Ajay Devgan के लिए खास? | Aaman Devgan | Rasha Thadani | Spotlight
Topics mentioned in this article