दिल्ली में जब्त 5 हजार करोड़ की ड्रग्स के तार दुबई से जुड़े, तगड़ा है मास्टरमाइंड का पॉलिटिकल कनेक्शन

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से पहले 15 किलो कोकिन बरामद की थी. बाद में इनकी निशानदेही पर महिपालपुर के गोदाम में छापा मारकर बाकी की ड्रग्स जब्त कर ली. ये ड्रग्स 23 कार्टन और 8 यूएस पोलो शर्ट के कवर के अंदर छिपाकर रखी गई थीं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
दिल्ली में ड्रग्स बरामदगी केस में बड़ा खुलासा.
दिल्ली:

दिल्ली पुलिस ने इंटरनेशनल ड्रग्स सिंडिकेट का खुलासा कर नशे की अब तक की सबसे बड़ी खेप (Delhi Drugs Seized) पकड़ी है. पुलिस ने 5 हजार करोड़ से ज्यादा की कोकीन बरामद की है. ड्रग्स के इस इंटरनेशनल सिंडिकेट से जुड़े 4 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. मास्टरमाइंड के दिल्ली में 2 बड़े पब्लिकेशन हाउस भी हैं. उसका पॉलिटिकल कनेक्शन भी सामने आया है.

ये भी पढ़ें-दिल्ली पुलिस ने ड्रग्स की बड़ी खेप की बरामद, 2 हजार करोड़ की 500 किलो कोकीन की जब्त

दुबई से जुड़े 5 हजार करोड़ की कोकीन के तार

5000 करोड़ की कोकीन के तार दुबई से भी जुड़े पाए गए है. दुबई D कंपनी का एक सेफ ज़ोन है, ड्रग्स की खरीद फरोख्त की ये बात एजेंसियों को अच्छी तरह पता है. ऐसे में D कंपनी और दुबई से इस 5000 करोड़ की कोकीन के तार जुड़ने के एंगल पर स्पेशल सेल पूछताछ कर रही है. इस ड्रग्स का मुंबई कनेक्शन सबसे ज्यादा अहम है. आखिर मुंबई में कौन था और यह कोकीन कौन से हाईप्रोफाइल लोगो को सप्लाई होनी थी, इसकी जांच की जा रही है. 

Advertisement

मास्टरमाइंड का पॉलिटिकल कनेक्शन

  •  तुषार गोयल 2022 तक दिल्ली प्रदेश कांग्रेस का RTI सेल का चेयरमैन रहा है.
  •  कई कांग्रेस नेताओं संग उसके फोटो सामने आए हैं.
  • आरोपी ने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर लिखा है RTI सेल चेयरमैन ,दिल्ली प्रदेश कांग्रेस 
  • उसने डिग्गी गोयल नाम से सोशल मीडिया पर प्रोफाइल बनाया हुआ है.
  • मास्टर माइंड तुषार गोयल ने पूछताछ में इसका खुलासा किया कि वो साल 2022 में  दिल्ली कांग्रेस का RTI सेल का प्रमुख था.

आरोपियों के बारे में जानिए

  • गिरफ्तार आरोपियों में किंगपिन, मुख्य रिसीवर और डिस्ट्रीब्यूटर तुषार गोयल.
  • तुषार गोयल दिल्ली के वंसत विहार का रहने वाला है
  • उसके दिल्ली में 2 पब्लिकेशन हाउस हैं
  • तुषार ने 2003 में आईपी यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया था.
  • 2008 में शादी के बाद वो वो दुबई में एक ड्रग सिंडीकेट के संपर्क में आया.
  • पुलिस ने उसके साथियों औरंगजेब और हिमांशु को भी पकड़ा है.
  • हिमांशु पहले बाउंसर था जबकि  तुषार का ड्राइवर औरंगजेब सिद्दीकी यूपी के देवरिया का रहने वाला है.
  • चौथे आरोपी का नाम भरत जैन है.
  • भरत जैन ही मुंबई से 15 किलो कोकीन दिल्ली लाया था.

कार्टन और शर्ट में छिपाकर रखी गई थी ड्रग्स

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से पहले 15 किलो कोकिन बरामद की थी. बाद में इनकी निशानदेही पर महिपालपुर के गोदाम में छापा मारकर बाकी की ड्रग्स जब्त कर ली. ये ड्रग्स 23 कार्टन और 8 यूएस पोलो शर्ट के कवर के अंदर छिपाकर रखी गई थीं. ड्रग्स के इस रैकेट को मिडिल ईस्ट का हैंडलर ऑपरेट कर रहा था, दिल्ली में ये ड्रग्स अलग अलग शहरों से पहुंची थी.

Advertisement

कोकीन की कीमत 5 हजार करोड़ से ज्यादा

पुलिस ने नशे की ये खेप दक्षिणी दिल्ली के महिपालपुर के एक गोदाम से जब्त की है. करीब 5 हजार करोड़ से ज्यादा कीमत की 562 किलो ये कोकीन गोदाम में छिपाकर रखी गई थी,लेकिन इससे पहले कि ये ग्राहकों तक पहुंचती दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने छापा मारकर इसे तब्त कर लिया. साथ ही 40 किलो थाईलैंड की मेरवाना ड्रग्स भी बरामद की गई है. दिल्ली पुलिस ने ये छापेमारी सेंट्रल एजेंसियों से मिली जानकारी के आधार पर की है.  

Advertisement

कहां इस्तेमाल होनी थी इतनी बड़ी ड्रग्स की खेप

इतनी बड़ी मात्रा में ड्रग्स आखिर किस वजह से मंगाई गई थी, क्या किसी बड़ी पार्टी या कॉन्सर्ट में इसका इस्तेमाल होना था, इसकी जांच दिल्ली पुलिस कर रही है. अब तक नार्को टेरर एंगल सामने नहीं आया है, लेकिन पुलिस सभी एंगल्स से मामले की तफ्तीश कर रही है.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack को लेकर अब तक क्या हुए 5 बड़े खुलासे? | Do Dooni Chaar | Terror Attack Video