दिल्ली : पिछले 24 घंटे में कोरोना के 35 नए मामले, संक्रमण दर 0.05 फीसदी

दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 0.05 फीसदी है. सक्रिय मरीजों की संख्या की बात करें तो यह आंकड़ा 362, जिनमें से होम आइसोलेशन में 83 मरीज हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना से लगातार तीसरे दिन एक भी मरीज की मौत नहीं हुई. दिल्ली में अब तक 25,082 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है. वहीं, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 35 नए मामले सामने आए हैं. दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 0.05 फीसदी है. सक्रिय मरीजों की संख्या की बात करें तो यह आंकड़ा 362, जिनमें से होम आइसोलेशन में 83 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.025 फीसदी और रिकवरी दर लगातार चौथे दिन 98.23 फीसदी है. 

- 24 घंटे में सामने आए 35 केस, कुल आंकड़ा 14,37,874

- 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 17 मरीज, कुल आंकड़ा 14,12,430

- 24 घंटे में हुए 63,812 टेस्ट, कुल आंकड़ा 2,58,62,110(RTPCR टेस्ट 42,437 एंटीजन 21,375)

- कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या- 131

- कोरोना डेथ रेट- 1.74 फीसदी

पूरे देश की बात करें तो भारत में कोविड-19 के 45,352 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,29,03,289 हो गई. वहीं, लगातार तीसरे दिन कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई. संक्रमण से 366 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,39,895 हो गई. देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,99,778 हो गई है, जो कुल मामलों का 1.22 प्रतिशत है.

Featured Video Of The Day
Mustafabad Building Collapse: इमारत में 20 से 25 लोग रह रहे थे, अबतक 4 की मौत | Ground Report
Topics mentioned in this article