"देश का पहला वर्चुअल स्‍कूल केंद्र ने पिछले वर्ष शुरू किया था" : अरविंद केजरीवाल के दावे के बाद NIOS

NIOS की ओर ये यह स्‍पष्‍टीकरण सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा 'दिल्‍ली वर्चुअल मॉडल स्‍कूल' के शुभारंभ के बाद आया हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को दिल्‍ली वर्चुअल मॉडल स्‍कूल की शुरुआत की
नई दिल्‍ली:

दिल्‍ली में बुधवार को देश का पहला वर्चुअल स्‍कूल प्रांरभ किए जाने को लेकर मीडिया के एक वर्ग में आई खबरों को लेकर नेशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ ओपन स्‍कूलिंग (NIOS)में एक बयान जारी किया है. NIOS ने कहा है कि देश में पहला वर्चुअल स्कूल दिल्ली सरकार ने नहीं बल्कि पिछले साल केंद्र ने शुरू किया था. NIOS की ओर से कहा गया है, "भारत के पहले वर्चुअल स्‍कूल के आज लांच किए जाने के दावों के संबंध में कुछ मीडियो रिपोर्ट्स के संदर्भ में यह सूचित किया जाता है कि देश का पहला वर्चुअल स्‍कूल पिछले साल अगस्‍त में केंद्रीय शिक्षा मंत्री द्वारा प्रारंभ किया गया था. " गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को ‘देश के पहले वर्चुअल स्कूल' की शुरुआत की जिसमें देशभर से बच्चे 9वीं से 12वीं कक्षा में प्रवेश के पात्र होंगे.

NIOS की ओर ये यह स्‍पष्‍टीकरण सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा 'दिल्‍ली वर्चुअल मॉडल स्‍कूल' के शुभारंभ के बाद आया हैं, उन्‍होंने दावा किया था कि यह भारत का पहला ऐसा 'प्‍लेटफॉर्म' है.उन्‍होंने यह भी कहा था कि देशभर के स्‍टूडेंट्स इसमें प्रवेश के पात्र होंगे. ओपन स्‍कूल की ओर से कहा गया है, "वर्तमान में एनआईओएस से संबद्ध 7 हजार से ज्‍यादा अध्‍ययन केंद्र (स्‍टडी सेंटर्स)  हैं जो समर्पित रूप से शिक्षा में सहायता प्रदान कर रहे हैं. 1500 से अधिक अध्‍ययन केंद्र NIOS वर्चुअल ओपन स्कूल के शिक्षार्थियों को कौशल आधारित व्यावसायिक कोर्सेस में सहायता प्रदान कर रहे हैं. NIOS की ओर से मान्यता प्राप्त इन अध्ययन केंद्रों द्वारा लाइव इंटरेक्टिव कक्षाएं संचालित की जाएंगी. "

* दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना करेंगे AAP नेताओं के ख़िलाफ़ कानूनी कार्रवाई
* जैकलीन फर्नांडिज से दिल्ली पुलिस करेगी पूछताछ, 12 सितंबर को बुलाया गया
* कर्नाटक के मंत्री के खिलाफ मामला दर्ज, एक परिवार को धमकाने का है आरोप

Advertisement

जब बीजेपी नेता को आप विधायक ने दिल्ली की सरकारी स्कूलों को देखने के लिए बुलाया...

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 10 International News: Pakistan Terror Attack में 50 की मौत; जानें विदेश की अन्य बड़ी खबरें
Topics mentioned in this article