नई दिल्ली:
दिल्ली सरकार 70 साल की उम्र से ऊपर वाले ऑल-इनकम ग्रुप के लोगों के लिए इस महीने के अंत तक आयुष्मान कार्ड लांच करेगी. मौजूदा आयुष्मान कार्ड डिस्ट्रीब्यूट करने के लिए विधायकों को डीएम के साथ समन्वय बिठाने और जल्द-से-जल्द इसे निपटाने के आदेश दिए गए हैं.
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि आज हमने आयुष्मान कार्ड के मुद्दे पर बैठक की है. आयुष्मान आरोग्य कार्ड लोगों को जल्द से जल्द मिल सके. इसके लिए इसमें विधायक को जिम्मेदारी सौंपी गई है. 70 से ऊपर उम्र के बुजुर्गों को भी इसका लाभ मिलें, इसके प्रयास जारी हैं.
Photo Credit: PTI
मुख्यमंत्री ने साथ ही कहा कि 1139 आरोग्य मंदिर दिल्ली के प्रत्येक विधानसभा में बनेंगे. पिछली सरकार ने जो समय गवाया है, हम नहीं चाहते कि अब और जाया हों. इसलिए पूरी की पूरी सरकार इस काम में जुट गई है.
Featured Video Of The Day
Bihar Elections: Manjhi-Kushwaha Chirag Paswan से नाराज? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon