दिल्‍ली में जल्द बदलेंगे सर्किल रेट, सीएम रेखा गुप्‍ता ने अधिकारियों को मीटिंग में दिया बड़ा आदेश

मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता ने दिल्‍ली में सर्किल रेट को रिवाइज करने का निर्देश दिया है. इसके लिए डिविजनल कमिश्नर की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया जाएगा. समिति सर्किल रेट के बदलाव को लेकर विस्तृत रिपोर्ट देगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मुख्यमंत्री ने इस बैठक में दिल्ली में व्यापारिक वातावरण को और अधिक सुगम बनाने के भी निर्देश दिए. (फाइल)
नई दिल्‍ली :

दिल्ली सरकार की तरफ से जल्द ही लोगों को बड़ी खबर मिलने वाली है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में शनिवार को दिल्ली टास्क फोर्स की मीटिंग हुई. इसमें सीएम रेखा गुप्‍ता ने कहा कि अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को मालिकाना हक और रजिस्ट्री खोलने को लेकर डीडीए और शहरी विकास विभाग को निर्देशित किया कि वे इस विषय पर एक समग्र और विस्तृत रिपोर्ट तैयार करें. साथ ही मुख्यमंत्री ने अनधिकृत कॉलोनियों की स्थिति को बेहतर करने के लिए सभी सिविक एजेंसियों को निर्देश दिए है.

साथ ही इस बैठक में मुख्‍यमंत्री ने सर्किल रेट को रिवाइज करने का निर्देश भी दिया और इसके लिए डिविजनल कमिश्नर की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया जाएगा. यह समिति वर्तमान बाजार स्थितियों और संपत्ति मूल्यों को ध्यान में रखते हुए सर्किल रेट के बदलाव को लेकर विस्तृत रिपोर्ट देगी. रिपोर्ट के आधार पर सर्किल रेट को रिवाइज किया जाएगा. मुख्‍यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में सर्किल रेट में कई जगह अनियमितताएं हैं, जिन पर पुनः विचार विमर्श करने की आवश्यकता है. 

ईज ऑफ डूइंग बिजनेस पर विशेष ध्यान देने के निर्देश

मुख्यमंत्री ने इस बैठक में दिल्ली में व्यापारिक वातावरण को और अधिक सुगम, पारदर्शी और निवेश-अनुकूल बनाने के उद्देश्य से "ईज ऑफ डूइंग बिजनेस" पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा है. टास्क फोर्स को "ईज ऑफ डूइंग बिजनेस" के संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है. 

कैबिनेट मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा भी बैठक में रहे मौजूद 

दिल्ली के बुनियादी ढांचे के विकास और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को लेकर टास्क फोर्स के साथ आयोजित बैठक में दिल्ली के कैबिनेट मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा, दिल्ली नगर निगम, दिल्ली विकास प्राधिकरण , दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के अधिकारियों सहित रजिस्ट्रार ऑफ को-ऑपरेटिव सोसाइटीज और भारतीय उद्योग परिसंघ के सदस्य शामिल हुए.
 

Featured Video Of The Day
Mumbai Drugs Case: 252 Crore के ड्रग्स केस में पुलिस के सामने पेश नहीं हुए Orry | Syed Suhail
Topics mentioned in this article