दिल्ली के मुस्तफाबाद में गिरी इमारत, 4 लोगों की मौत, 14 लोगों को बचाया गया

घटनास्थल पर NDRF की टीम राहत और बचाव अभियान चला रही है. सूत्रों के अनुसार अभी तक 14 लोगों को बाहर निकाला गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

दिल्ली के मुस्तफाबाद में गिरी इमारत, कई लोगों के दबे होने की आशंका

नई दिल्ली:

दिल्ली के मुस्तफाबाद में एक इमारत गिर गई है. घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है. इमारत के मलबे में कई लोगों के दबे होने की खबर आ रही है. घटनास्थल पर NDRF की टीम राहत और बचाव कार्य करने में जुटी है. इमारत के मलबे को जल्दी से हटाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. इस हादसे में अभी तक 4 लोगों की मौत की खबर आ रही है, जबकि 15 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. कहा जा रहा है कि अभी भी मलबे में कई लोग दबे हैं. जिन्हें निकालने के लिए राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है. सूत्रों के अनुसार इस इमारत में घटना के समय करीब दो दर्जन लोग मौजूद थे. इनमें से अभी तक 14 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है. 

मलबा हटाने में जुटी टीमें

स्थानीय लोग भी कर रहे हैं मदद

मुस्तफाबाद में चल रहे स्क्सूय ऑपरेशन में जहां एक तरफ NDRF और पुलिस के जवान लगे हैं वहीं दूसरी तरफ स्थानीय लोग भी रेस्कूय ऑपरेशन में मदद कर रहे हैं. वो घटना के बाद से ही इमारत के मलबे को हटाने में वहां मौजूद टीमों की मदद कर रहे हैं. कई स्थानीय लोग तक घटना की सूचना मिलने के बाद से ही मौके पर मौजूद हैं और मलबा हटाने में दूसरी टीमों की मदद कर रहे हैं. 

Advertisement

स्थानीय लोगों ने क्या कुछ बताया

Advertisement

तीन-चार परिवार इस इमारत में रह रहे थे

स्थानीय लोगों के अनुसार इस इमारत में तीन से चार परिवार रह रहे थे. ये चार मंजिला इमारत थी. इसमें किरायदार और मकान मालिक साथ रह रहे थे. अगर बात फंसे लोगों की करें तो इस मलबे में 20 से 25 लोग दबे हुए हैं. मैंने भी कई लोगों को मलबे से निकाला है. अभी भी कई लोग इसके अंदर दबे हुए हैं. 

Advertisement
Topics mentioned in this article