- दिल्ली के स्कूल, कॉलेज, एयरपोर्ट समेत कई सार्वजनिक स्थानों को बम की धमकी मेल पर भेजी गई है.
- 100 से 150 मेल ID पर धमकी भरे मेल आने के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.
- दिल्ली में पहले भी कई बार बम धमकी मिलने की घटनाएं हुई हैं, हालांकि जांच में अधिकांश फर्जी पाई गईं.
Delhi Bomb Threat: दिल्ली में स्कूल, कॉलेज, एयरपोर्ट सहित कई सार्वजनिक स्थलों को बम की धमकी मिली है. यह धमकी मेल पर मिली है. जिसमें मेल भेजने वाले ने कहा कि वो एक आतंकी ग्रुप है. मेल भेजने वाले ने अपने ग्रुप का नाम टैरोराइज 111 बताया है. 100 से 150 मेल आईडी पर बम की धमकी वाला यह मेल आया है. जिसकी जांच की जा रही है.
बताया गया कि जैसे ही एयरपोर्ट और अन्य संस्थानों को धमकी भरा यह मेल प्राप्त हुआ, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई. बम निरोधक दस्ते (BDS) और डॉग स्क्वॉड को मौके पर भेजा गया. एयरपोर्ट पर यात्रियों की आवाजाही पर नजर रखी गई.
दो स्कूलों को मिली धमकी जांच में निकली झूठी
दिल्ली के दो स्कूलों को रविवार सुबह बम की धमकी वाले ईमेल मिले, जो जांच में झूठी साबित हुई. दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ये स्कूल द्वारका स्थित सीआरपीएफ पब्लिक स्कूल और कुतुब मीनार के पास स्थित सर्वोदय विद्यालय हैं.
अधिकारी ने कहा, 'पुलिस दल, अग्निशमन कर्मी और बम निरोधक इकाइयों को संबद्ध स्कूलों में तलाशी अभियान चलाने के लिए तुरंत तैनात किया गया. हालांकि, कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.''
धमकी के ज्यादातर मामले निकले फर्जी
मालूम हो कि दिल्ली में पहले भी इस तरह की बम की धमकी आती रही है. कई बार वर्किंग डे में स्कूल आदि को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. जिससे देश की राजधानी का माहौल पैनिक भी हो गया था. हालांकि जांच के बाद ज्यादातर मामले फर्जी निकले है. दिल्ली से अलावा जयपुर, मुंबई, कोलकाता में भी बम की धमकी की खबरें आती रही है.
13 सितंबर को मैक्स के 3 हॉस्पिटल को उड़ाने की मिली धमकी
इसी महीने 13 सितंबर को दिल्ली के शालीमार बाग, द्वारका और साकेत स्थित मैक्स के तीन अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. मैक्स हॉस्पिटल के सेंटर ऑफिस को मिले ईमेल में स्पष्ट धमकी दी गई थी कि अस्पताल को बम से उड़ा दिया जाएगा. हालांकि, यह भी अफवाह मात्र साबित हुई.
यह भी पढ़ें - दिल्ली हाईकोर्ट की सुरक्षा में कौन से जवान रहते हैं तैनात? बम ब्लास्ट की धमकी के बीच जान लीजिए जवाब