चुनाव आयोग VS केजरीवाल : 'यमुना में जहर' बयान पर घमासान, अब AK ने EC को भेजी 6 पन्नों की चिट्ठी

Kjeriwal On Yamuna Water: अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि यमुना के पानी में जहर को लेकर दिल्ली के मुख्य सचिव ने हरियाणा के मुख्य सचिव को कई बार पत्र लिखा. लेकिन हरियाणा के सचिव ने कहा कि इस मामले में दिल्ली की सीएम को हरियाणा के सीएम से बात करनी होगी.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
यमुना के पानी पर चुनाव आयोग को अरविंद केजरीवाल का जवाब
नई दिल्ली:

दिल्ली में यमुना के पानी को लेकर अरविंद केजरीवाल ने पिछले दिनों कुछ ऐसा कह दिया कि वह विपक्षी दलों के निशाने पर आ गए. उन्होंने कहा था कि हरियाणा ने दिल्ली आने वाला यमुना का पानी (Arvind KejriwalOn Yamuna Water) जहरीला है. जानबूझकर इस पानी में जहर मिलाया जा रहा है. यमुना में कथित जहरीला पानी दिल्‍ली विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा मुद्दा बन गया है. उनके इस बयान के बाद न सिर्फ राजनीतिक बयानबाजी तेज हुई बल्कि चुनाव आयोग भी उन पर सख्त हो गया. चुनाव आयोग ने उनसे इस मामले पर जवाब मांगा था. जवाब दाखिल करने के लिए केजरीवाल को शुक्रवार सुबह 11 बजे तक का समय दिया था. अरविंद केजरीवाल ने अब अपने बयान के समर्थन में 6 पन्नों का जवाब दाखिल किया है. 

ये भी पढ़ें-यमुना के पानी का मुद्दा: केजरीवाल पर आज क्या एक्शन ले सकता है चुनाव आयोग

"यमुना के पानी पर साजिश रची गई"

केजरीवाल ने अपने जवाब में कहा है कि हरियाणा से दिल्ली आ रहे यमुना के पानी का जहर अब कम हुआ है. हरियाणा से आने वाला  7ppm का पानी अब कम होकर 2.1ppm पर आ गया है. दिल्ली के पूर्व सीएम ने कहा कि हरियाणा से साजिश के तौर पर दिल्ली की तरफ बढ़े हुए  ppm का पानी भेजा गया. 

(यमुना के पानी पर अरविंद केजरीवाल का जवाब)

आतिशी ने 3 बार हरियाणा CM से बात की

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चुनाव आयोग के दूसरे नोटिस की भाषा से लग रहा हैं कि क्या करना है, इसका उन्होंने मन बना लिया है. उन्होंने कहा कि सीएम आतिशी ने दिल्ली में आ रहे अमोनिया के पानी को लेकर हरियाणा सरकार से 3 बार बात की. उन्होंने पंजाब के सीएम भगवंत मान ने भी बात की. उन्होंने भी हरियाणा के सीएम नायाब सैनी से यमुना के पानी को लेकर बात की.

"ये राजनीतिक साजिश"

इतना ही नहीं दिल्ली के मुख्य सचिव ने हरियाणा के मुख्य सचिव को कई बार पत्र भी लिखा. लेकिन हरियाणा के सचिव ने कह दिया कि दिल्ली की सीएम आतिशी हरियाणा के सीएम नायाब सिंह सैनी से बात करें. केजरीवाल का कहना है कि ये राजनीतिक साजिश है. उन्होंने कहा कि साजिशन आधी दिल्ली को प्यासा मारने की कोशिश की गई. केजरीवाल ने कहा कि पानी में जब लगातार  ppm का स्तर बढ़ने लगा और हमारे पास कोई रास्ता नहीं बचा तो सीएम आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उनका आरोप है हरियाणा से आने वाले पानी में अमोनिया का स्तर जानबूझकर बढ़ाया गया. अब ये स्तर कम हो गया. 

"मुझे सजा देने की कोशिश"

केजरीवाल ने कहा कि आतिशी और भगवंत मान ने चुनाव आयोग से मुलाकात कर हरियाणा सरकार से जवाब मांगने को कहा था लेकिन आयोग ने हरियाणा सरकार को नोटिस नहीं दिया. लेकिन अब मुझे नोटिस देकर सजा देने की कोशिश की जा रही है. केजरीवाल का कहना है कि दिल्ली में आर्टिफिशियल वाटर क्राइसिस बनाने की कोशिश की गई. उन्होंने हरियाणा सीएम के खिलाफ FIR की मांग की. केजरीवाल ने कहा कि वह पानी की 3 बोतलें लेकर चुनाव आयोग के पास जा रहे है. वह खुद 7ppm का पानी पीकर दिखाए.

Advertisement

"मुख्य चुनाव आयुक्त पीएं 7 PPM पानी"

दिल्ली में आ रहे यमुना के पानी पर दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि वह मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को खुद 7 पीपीएम पानी पीना चाहिए. अगर यह जहरीला नहीं है तो उन्हें 3 दिन तक 7 पीपीएम पानी पीना चाहिए. उनको खुद पता चल जाएगा कि यह जहरीला है या नहीं.  दिल्ली जल बोर्ड ने अपने लेटर में लिखा कि हमारी टेस्टिंग से पता चला और यह एक तथ्य है कि हरियाणा से जो पानी दिल्ली आ रहा था, उसमें 5 पीपीएम, 6 पीपीएम, 7 पीपीएम अमोनिया था.

Featured Video Of The Day
Venice Film Festival में Anuparna Roy ने रचा इतिहास | Exclusive Interview | Songs of Forgotten Trees