दिल्ली में नतीजों से पहले फुल ड्रामा, केजरीवाल से बिना पूछताछ के लौटी ACB की टीम, अब थमाया नोटिस

दिल्ली में विधायकों की खरीद फरोख्त के आरोपों के बीच ACB की टीम अरविंद केजरीवाल के घर पर पहुंची है. बीजेपी ने इस मामले में पहले एलजी को शिकायत दी थी.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
दिल्ली में बढ़ा सियासी ड्रामा, अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर घंटों से खड़ी है ACB की टीम
नई दिल्ली:

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने में अब 24 घंटों से भी कम का समय बचा है लेकिन राजधानी में सियासी ड्रामा पूरे चरम पर पहुंच गया है. विधायकों की खरीद फरोख्त के आरोपों के बीच शुक्रवार की दोपहर ACB  (एंटी करप्शन ब्यूरो) के अधिकारी AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल से पूछताछ के लिए उनके आवास पर पहुंची थी. लेकिन उन्हें पूछताछ के लिए अंदर नहीं जाने दिया गया. कई घंटों तक चले ड्रामे के बाद आखिरकार ACB की टीम को बगैर पूछताछ किए ही वापस लौटना पड़ा. बगैर पूछताछ के लौटने के बाद अब ACB की टीम ने अरविंद केजरीवाल को लीगल नोटिस दिया है.

अरविंद केजरीवाल से पूछताछ के लिए ACB की टीम के पहुंचने पर केजरीवाल के वकील ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ACB की टीम के पास अरविंद केजरीवाल से पूछताछ करने से संबंधित कोई कागजात नहीं है. बगैर किसी पेपर के ये अरविंद केजरीवाल से पूछताछ करने आए हैं. हम सिर्फ ये जानना चाहते हैं कि ACB के अधिकारी आखिर किसके आदेश पर यहां पहुंचे हैं और अरविंद केजरीवाल से पूछताछ के लिए उनके पास क्या कागजात हैं. बैगर किसी कागजात के आप किसी के घर में ऐसे ही नहीं घुस सकते हैं. 

Advertisement

अरविंद केजरीवाल से बगैर पूछताछ किए ही लौटी एसीबी की टीम

Advertisement

क्या कुछ बोले संजय सिंह

आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह ने कहा कि 16 से ज़्यादा लोगों को तोड़ने की कोशिश की गई है. हमने एक फ़ोन नंबर का खुलासा किया है. हम ACB दफ़्तर में शिकायत दर्ज कराने जा रहे हैं. ACB कार्रवाई करने की बजाय ड्रामा क्यों कर रही है? जांच के दौरान सारी बातें सामने आ जाएंगी.जो नंबर ज़ारी किया है,मैं BJP के दलालों से कहना चाहता हूं कि उस एक पर तो एक्शन लेकर दिखाए.

अरविंद केजरीवाल के वकील ने क्या कुछ कहा

अरविंद केजरीवाल के वकील ऋषिकेश कुमार ने कहा ACB की टीम के पहुंचने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि चाहे वो पुलिस हो या एसीबी या किसी भी एजेंसी के आदमी हो.उनके पास किसी के घर में घुसने से पहले जरूरी कागजात होने जरूरी है. अगर बगैर किसी कानूनी कागजात के कोई किसी के घर में घुसना चाहेगा तो उसे ट्रेस पासिंग का जुर्म समझा जाएगा. 

ACB ने अरविंद केजरीवाल को थमाया नोटिस

अरविंद केजरीवाल से बगैर पूछताछ किए ही लौटने के बाद ACB ने उन्हें एक नोटिस दिया है. इस नोटिस में अरविंद केजरीवाल से जांच में सहयोग करने के लिए कहा गया है. ACB के इस नोटिस पर आम आदमी पार्टी की लीगल सेल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. सेल ने कहा है कि जो नोटिस दिया गया है हम फिलहाल उसे स्टडी कर रहे हैं. इस नोटिस में कुछ भी नहीं है. स्टांप भी नहीं लगा हुआ है. यहां आने के बाद इसे ड्राफ्ट करवाया गया. इस नोटिस में अरविंद केजरीवाल के ट्वीट का हवाला भी दिया गया है. लीगल सेल के प्रमुख संजीव नासियार ने कहा कि हम जांच में पूरा सहयोग करेंगे. 

आपको बता दें कि चुनावी नतीजों से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर लगाए गए आरोपों को लेकर अब बीजेपी भी हमलावर दिख रही है. बीजेपी ने इस मामले में एलजी से शिकायत की थी, जिसके बाद ही एलजी ने इस मामले की जांच की जिम्मेदारी ACB को सौंप दी. जांच के आदेश के बाद ACB की टीम केजरीवाल के घर पहुंच गई थी, लेकिन उन्हें अंदर घुसने नहीं दिया गया. 

Featured Video Of The Day
Badass Ravi Kumar Review: 70, 80 के दशक के Cinema का तड़का जमेगा दर्शकों को? | NDTV India
Topics mentioned in this article