'युद्ध प्रदूषण के विरुद्ध' : DPCC ने किया निर्माण स्‍थलों का दौरा, 165 स्‍थानों पर अनियमितता को लेकर ठोका जुर्माना

दरअसल, दिल्ली सरकार इन दिनों प्रदूषण के विरुद्ध अभियान चला रही है जिसको ' युद्ध प्रदूषण के विरुद्ध' नाम दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
प्रदूषण मुद्दे पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने 10 पॉइंट का विंटर एक्शन प्लान बनाया है
नई दिल्‍ली:

दिल्ली सरकार के Anti Dust Campaign के तहत अब तक दिल्‍ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) की टीमों ने 522 अलग-अलग निर्माण स्थलों का दौरा किया, इस दौरान 165 निर्माण स्थलों पर अनियमितता पाई गई. इसे लेकर विभाग ने नोटिस दिए और ₹ 53.5 लाख का जुर्माना लगाया है. दरअसल, दिल्ली सरकार इन दिनों प्रदूषण के विरुद्ध अभियान चला रही है जिसको ' युद्ध प्रदूषण के विरुद्ध' नाम दिया गया है. इन सर्दियों में प्रदूषण कम करने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 10 पॉइंट का विंटर एक्शन प्लान बनाया था, इन 10 पॉइंट में एक अहम पॉइंट है डस्ट यानी धूल उड़ने से होने वाले प्रदूषण को रोकना.

इसी के तहत दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय लगातार पिछले कई दिनों से अलग-अलग कंस्ट्रक्शन साइट का दौरा कर रहे हैं और  जहां पर भी दिशा निर्देशों और नियमों की अनदेखी हो रही है, वहां पर नोटिस और जुर्माना लगाया जा रहा है. आपको बता दें बीते हफ्ते दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय प्रगति मैदान इंटीग्रेटेड ट्रांज़िट कॉरिडोर की कंस्ट्रक्शन साइट पर गए थे। इस कंस्ट्रक्शन साइट पर जहां सुरंग बन रही थी वहां पर नियमों की अनदेखी मिलने पर कंस्ट्रक्शन कंपनी लार्सन एंड टुब्रो पर ₹5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था.

- - ये भी पढ़ें - -
* स्कूल में ज़्यादा महिला स्टाफ हो, तो झगड़े ज़्यादा होते हैं, और फिर सैरिडॉन लेनी पड़ती है : राजस्थान के मंत्री
* लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या "निंदनीय", हम "रक्षात्मक" नहीं : निर्मला सीतारमण
* ''दिल्ली में संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादी गिरफ्तार, एके-47, ग्रेनेड और फर्जी पासपोर्ट बरामद

Advertisement
Featured Video Of The Day
US Election: Trump के हाथों में America के आने से दुनिया के किन किन देशों के नेता टेंशन में हैं?
Topics mentioned in this article