AAP विधायक अमानतुल्लाह खान की बढ़ी मुश्किलें, छापे मार रही पुलिस, कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी

हत्या की कोशिश मामले में सोमवार को भगोड़े अपराधी को फरार करवाने और सरकारी काम में बाधा डालने के मामले में अमानतुल्लाह खान पर FIR दर्ज की गई थी. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

अमानतुल्लाह की बढ़ी मुश्किलें. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

दिल्ली की ओखला सीट से आम दमी पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान (AAP MLA Amanatullaha Khan) की मुसीबतें बढ़ती दिखाई दे रही हैं.  अमानतुल्लाह खान को पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच और दिल्ली पुलिस जॉइंट ऑपरेशन चला रही है. जामिया नगर थाने समेत साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट और क्राइम ब्रांच की टीम लगातार छापेमारी कर रही हैं. आम आदमी पार्टी विधायक की गिरफ्तारी किसी भी वक्त हो सकती है. बता दें कि हत्या की कोशिश मामले में सोमवार को भगोड़े अपराधी को फरार करवाने और सरकारी काम में बाधा डालने के मामले में अमानतुल्लाह खान पर FIR दर्ज की गई थी. 

AAP विधायक की तलाश, जगह-जगह रेड 

अमानतुल्लाह खान पर पुलिस ने दंगे से जुड़ी बीएनएस की धारा भी लगाई है. क्यों कि अमानतुल्लाह पर भीड़ इकठ्ठा करने और माहौल बिगाड़ने की कोशिश का आरोप है.  इसलिए पुलिस ने उन पर बीएनएस की धारा 191(2) लगाई है
. आप विधायक पर बीएनएस की धारा 190 भी लगाई गई है. जिसका मतलब होता है कि अगर कोई व्यक्ति गैरकानूनी सभा का हिस्सा था और उस सभा के मकसद के तहत कोई अपराध हुआ, तो उस व्यक्ति को भी दोषी माना जाएगा. 

अमानतुल्लाह पर कई धाराएं गैरजमानती भी

अमानतुल्लाह और उनके समर्थकों पर इन धाराओं में मामला दर्ज हुआ है, उनमें से कई धाराएं गैरजमानती हैं. यानी कि उनमें जमानत होने का प्रावधान नहीं है.ओखला से आप विधायक पर  191(2), 190,221,121(1), 132, 351(3), 263,111 BNS हैं.

Advertisement

क्या है पूरा मामला?

आप विधायक अमानतुल्लाह के खिलाफ सोमवार को जामिया में पुलिस कार्रवाई में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया था. सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने जामिया में शाहबाज खान को हिरासत में लेने के लिए अभियान चलाया था, उस पर 2018 में हत्या की कोशिश का आरोप था. इसके बाद इस भगौड़ा घोषित कर दिया गया था. जिसके बाद क्राइम ब्रांच को इसकी सूचना मिली. कल तीन बजे क्राइम ब्रांच की टीम शाहबाज खान को पकड़ने गई. क्राइम ब्रांच को शाहबाज खान मिल भी गया. लेकिन आरोप ये है कि इसी बीच अमानतुल्लाह अपने सपोर्टरों के बीच में आ गए और पुलिस के साथ धक्का-मुक्की हुई. उन्होंने ये भी कहा कि पुलिस यहां से चली जाए नहीं तो अच्छा नहीं होगा. एक पुलिसवाले का आईडी कार्ड छीनने का भी आरोप लगा है. इस दौरान शाहबाज खान को वहां से कई लोग भगा ले गए. जिसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने इस मामले में केस दर्ज कराया. अब अमानतुल्लाह को पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच के अलावा लोकल पुलिस की टीम कई जगहों पर छापेमारी कर रही है.

Advertisement
Topics mentioned in this article