दिल्ली के अलीपुर GT रोड पर हुए सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत, 15 घायल

सड़क हादसा तब हुआ, जब अलीपुर से मुकरबा की तरफ आ रहे ट्रक ने अपना संतुलन खो दिया और ट्रक डिवाइडर तोड़ता हुए दूसरी तरफ से आ रहे कावड़ियों के ट्रक में टक्कर मार दी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सड़क हादसे में घायल एक शख्स की हालत गंभीर

दिल्ली के अलीपुर GT रोड पर बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक जानलेवा सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत. जबकि 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक एक की हालत नाज़ुक बनी हुई है. बताया जा रहा है कि ये सड़क हादसा तब हुआ, जब अलीपुर से मुकरबा की तरफ आ रहे ट्रक ने अपना संतुलन खो दिया और ट्रक डिवाइडर तोड़ता हुए दूसरी तरफ से आ रहे कावड़ियों के ट्रक में टक्कर मार दी

पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पाया कि दिल्ली आ रहा एक ट्रक नियंत्रण खो बैठा, सड़क के डिवाइडर को तोड़ हरिद्वार की ओर जा रहे दूसरे ट्रक से टकरा गया. ट्रक पर कम से कम 20 कांवड यात्री सवार थे. पुलिस के एक बयान में कहा गया, "कुल 15 लोग घायल हुए और 4 की मौके पर ही मौत हो गई. बाकी यात्रियों का पता लगाया जा रहा है." दूसरे ट्रक का चालक फरार है. पुलिस ने कहा कि सड़क को यातायात के लिए साफ कर दिया गया है. मामला दर्ज कर लिया गया है, आगे की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें : लुटेरी दुल्हन : फोटो किसी का, शादी किसी और से! अविवाहितों को ठगी का शिकार बनाने के दो मामले

ये भी पढ़ें : Delhi Double Murder: दिल्ली के वेलकम इलाके में डबल मर्डर, गोली मारकर की गई हत्‍या

Featured Video Of The Day
UP News: योगी का बड़ा फैसला, क्या-क्या बदलेगा? | Caste Based Rallies | CM Yogi | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article