दिल्ली में खुले 33 आरोग्य मंदिर, आप का आरोप मोहल्ला क्लीनिक को किया पेंट और नाम बदल दिया

दिल्ली सरकार के मंत्री, विधायक और सांसदों ने आज अपने अपने क्षेत्र में आरोग्य मंदिर का उद्घाटन किया. दिल्ली की हर विधानसभा क्षेत्र में 15 आरोग्य मंदिर खोले जाएंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्‍ली :

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज तीस हजारी और दिल्ली सचिवालय में आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन किया. इसके साथ ही आज दिल्ली में 33 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों और 17 जन औषधि केंद्र शुरू हुए. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की परिकल्पना के अनुरूप स्वास्थ्य क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाने की दिशा में यह एक बड़ा कदम है. दिल्ली सरकार आयुष्मान भारत मिशन के तहत दिल्ली में 1139 आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनाएगी. आम आदमी पार्टी ने आरोग्‍य मंदिरों को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है. 

दिल्ली सरकार के मंत्री, विधायक और सांसदों ने आज अपने अपने क्षेत्र में आरोग्य मंदिर का उद्घाटन किया. दिल्ली की हर विधानसभा क्षेत्र में 15 आरोग्य मंदिर खोले जाएंगे. 

मोहल्ला क्लीनिकों से बेहतर सुविधाएं देंगे: सीएम गुप्‍ता

मुख्यमंत्री ने कहा, सरकार “स्वस्थ दिल्ली, सशक्त दिल्ली” के लक्ष्य के साथ कार्य करते हुए आयुष्मान भारत योजना को जन-जन तक पहुंचाने हेतु पूरी प्रतिबद्धता और गंभीरता से आगे बढ़ रही है. 

मुख्यमंत्री ने कहा, यह स्वास्थ्य केंद्र पिछली सरकार द्वारा शुरू पुराने मोहल्ला क्लीनिकों से कहीं बेहतर सुविधाएं प्रदान करेंगे. जहां मोहल्ला क्लीनिक केवल सामान्य ओपीडी सेवाएं प्रदान करते थे, वहीं आयुष्मान आरोग्य मंदिर 12 सर्विस पैकेजों के तहत व्यापक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे. इनमें गर्भवती महिलाओं के लिए टीकाकरण, प्रसवपूर्व और प्रसवोत्तर देखभाल, मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं, बुजुर्गों के लिए आरामदेह देखभाल और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की योजनाएं जैसे टीबी उन्मूलन, कुष्ठ रोग उन्मूलन, और गैर-संचारी रोगों पर फोकस शामिल हैं. इसके अलावा, इन केंद्रों में इन-हाउस लैब टेस्ट की सुविधा भी होगी.

आम आदमी पार्टी का भाजपा पर हमला 

आरोग्य मंदिर को खोले जाने को लेकर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली सरकार पर हमला बोला. आप दिल्ली के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि केजरीवाल सरकार में बने मोहल्ला क्लीनिकों और डिस्पेंसरीज की रंगाई पुताई करके भाजपा सरकार दिल्लीवालों को बता रही है कि उसने नया आयुष्मान आरोग्य मंदिर बना दिए.

Advertisement

भारद्वाज ने कहा, चिराग दिल्ली स्थित डिस्पेंसरी का उद्घाटन तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने किया था और आज भी डिस्पेंसरी पर सत्येंद्र जैन और मेरे नाम का पत्थर लगा हुआ है. अब कहा जा रहा है कि भाजपा सरकार ने ये नया आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनाया है. इसी तरह बाकी मोहल्ला क्लीनिकों का भी नाम बदल कर आरोग्य मंदिर किया जा रहा है.

जनता का सच्‍चाई जानना जरूरी: भारद्वाज

भारद्वाज ने कहा कि यह वही आयुष्मान आरोग्य मंदिर है, जिसके बारे में भाजपा और एलजी बार-बार कहते थे कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर केंद्र सरकार की बहुत बड़ी स्कीम है. जिसे आम आदमी पार्टी नहीं बनने दे रही है. भाजपा अगर सरकार में आ जाएगी तो केंद्र सरकार बहुत पैसा दे देगा. इसलिए दिल्ली की जनता को सच्चाई जाननी जरूरी है.

Advertisement

उन्‍होंने कहा कि लोग सोचते होंगे कि 33 आयुष्मान आरोग्य मंदिर खुल गए हैं और उसमें कुछ अलग सुविधाएं होंगी, लेकिन सच ये है कि यह आरोग्य मंदिर नहीं है, बल्कि दिल्ली सरकार की पुरानी डिस्पेंसरी है. इस डिस्पेंसरी को आरोग्य मंदिर बनाने के लिए दीवारों पर पीले रंग का पेंट किया गया है और कुछ चित्र बनाए गए हैं.

Featured Video Of The Day
Saiyaara Box Office: 400cr की कमाई, फिर भी क्यों छिपे हैं Hero-Heroine? Mohit Suri ने बताई वजह
Topics mentioned in this article