नई दिल्ली:
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
दिल्ली यातायात पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, एक अक्टूबर से 11 दिसंबर के बीच वैध प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र (पीयूसीसी) रहित वाहनों के खिलाफ 280 करोड़ रुपये की राशि के 2.80 लाख से अधिक चालान काटे गए.
आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष कुल 5.03 लाख वाहन मालिकों को इस अपराध के लिए दंडित किया गया. पीयूसीसी नहीं होने पर 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाता है.
इसके अतिरिक्त, पुलिस ने प्रदूषण नियंत्रण अभियान के तहत इस शीत ऋतु में 10 वर्ष पुराने पेट्रोल और 15 वर्ष पुराने डीजल वाहनों समेत 8,509 वाहन जब्त किए.
आंकड़ों के अनुसार, 15 अक्टूबर को चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना (जीआरएपी) के कार्यान्वयन के बाद से पुलिस ने पीयूसीसी उल्लंघनों के लिए 2.74 लाख चालान जारी किए हैं और 8,112 ऐसे वाहन जब्त किए, जिनके इस्तेमाल की अवधि खत्म हो चुकी है.
Featured Video Of The Day
Farmer Protest: 16 दिसंबर को ट्रैक्टर मार्च...Delhi कूच रोकने के बाद पंढेर का ऐलान |Shambhu Border