फरीदाबाद में छात्राओं और महिलाओं से छेड़छाड़ करने वालों को पुलिस ने सिखाया सबक, 25 को पकड़ा

फरीदाबाद पुलिस ने महिला सुरक्षा का संदेश देने के लिए जागरूकता अभियान शुरू किया. जिसमें आम नागरिकों के साथ छात्र छात्राओं को जागरूक किया गया. साथ ही महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपियों को सबक सिखाया गया.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
प्रतीकात्मक
फरीदाबाद:

दिल्ली से सटे फरीदाबाद (Faridabad) में महिलाओं और छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपियों को पुलिस ने सबक सिखाया है. शहर के विभिन्न स्थानों पर अभियान चलाकर महिला थाना सेंट्रल ने बीते सप्ताह 25 मनचलों को काबू में किया गया है. मनचलों की ऐसी हरकतों को रोकने के लिए उनके परिजनों को थाने बुलाया गया और छेड़छाड़ की घटना के बारे में बताया गया, जिससे वे शर्मिंदगी महसूस करें और ऐसा न करें.  

फरीदाबाद पुलिस ने महिला सुरक्षा का संदेश देने के लिए जागरूकता अभियान शुरू किया. जिसमें आम नागरिकों के साथ छात्र छात्राओं को जागरूक किया गया. साथ ही महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपियों को सबक सिखाया गया. महिला पुलिस थाना सेंट्रल प्रभारी इंस्पेक्टर गीता की टीम और दुर्गा शक्ति की टीम ने दो सप्ताह में 25 मनचलों को काबू में किया.  

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि काबू किए गए आरोपियों में फरीदाबाद के रहने वाले लक्ष्मण, विक्रम, उमेश, विनय कुमार, राहुल, गौरव, और रवि के नाम शामिल हैं. आरोपियों को महिला व छात्र छात्राओं से छेड़छाड़ करते काबू किया गया. कुछ मनचलों को मौके पर हिदायत लेकर तथा अपराध के बारे में सजा के प्रावधान के बारे में जागरूक किया गया. 

Advertisement

उन्होंने बताया कि पुलिस आयुक्त के निर्देशानुसार महिला पुलिसकर्मी सादी वर्दी में सार्वजनिक स्थानों पर मौजूद रहकर वहां पर छात्राओं या लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करने वालों पर निगरानी रखती हैं. सादी वर्दी में तैनात इन महिला पुलिसकर्मियों से थोड़ी दूर पर ही दुर्गा शक्ति की टीम मौजूद रहती है. यदि कोई लड़का सादी वर्दी में मौजूद महिला पुलिसकर्मियों या किसी अन्य लड़की के साथ छेड़छाड़ करता है या भद्दे कमेंट करता है या पीछा करता है तो थोड़ी दूरी पर मौजूद दुर्गा शक्ति की टीम को इशारा करके मौके पर बुलाया जाता है और वहीं पर आरोपी को मौके से दबोच लिया जाता है. 

Advertisement

उन्होंने बताया कि मनचलों को महिला पुलिस थाना सेंट्रल लाया गया जहां परिजनों को मौके पर बुलाकर उनके बारे में बताया गया. जिससे उन्हांेने शर्मिंदगी महसूस की और अपने कृत्य के लिए माफी मांगी. 

Advertisement

ये भी पढ़ेंः

* सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले उपद्रवियों को नहीं मिलेगी सरकारी या प्राइवेट नौकरी
* फरीदाबाद में विकास चौधरी हत्याकांड का शूटर गिरफ्तार
* तलाकशुदा महिलाओं को प्यार के जाल में फंसाकर रेप और धोखाधड़ी करने का आरोपी गिरफ्तार

Advertisement

महिला ने साड़ी में बांधकर बेटे को 10वीं मंज़िल से लटकाया

Featured Video Of The Day
Gujarat Fake GST Billing Case में Court ने Journalist Mahesh Langa को 4 दिन की Police रिमांड पर भेजा
Topics mentioned in this article