नोएडा में 4000 करोड़ की लागत से बनेगा 26 KM लंबा 6 लेन का एक्सप्रेस-वे, जानें किन सड़कों से जुड़ेगा

नया एक्सप्रेस-वे नोएडा के सेक्टर-94 स्थित अंतिम निवास गोलचक्कर के आगे से शुरू होगा और 135, 167, 149, 150, यमुना हिनडन को क्रॉस करते हुए यमुना एक्सप्रेस-वे से लगभग 6 से 7 किमी पर मिलाया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

नोएडा एक्सप्रेस-वे पर बढ़ते ट्रैफिक के बीच अब एक और एक्सप्रेस-वे बनाने की तैयारी है. नोएडा अथॉरिटी की बोर्ड मीटिंग में नए एक्सप्रेस-वे को हरी झंडी मिल गई और सब कुछ सही रहा तो जल्द ही इसका काम शुरू हो जाएगा. इसके बन जाने के बाद से दिल्ली-एनसीआर से नोएडा और ग्रेटर नोएडा जाने जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा. नोएडा प्राधिकरण जल्द ही इस नए एक्सप्रेस-वे के प्रस्ताव को हरी झंडी दे सकती है.

फिलहाल नोएडा एक्सप्रेस-वे पर अक्सर जाम देखने को मिलता है. आप चाहे नोएडा और ग्रेटर नोएडा की तरफ जा रहे हों या फिर चिल्ला बॉर्डर होते हुए दिल्ली, आपको इस सड़क पर पीक ऑवर में यानी सुबह 8 से 11 बजे और शाम को 5 से रात 9 बजे तक घंटों जाम में फंसना पड़ेगा और ये कोई एक दिन की बात नहीं हैं बल्कि आए दिन ये स्तिथि देखने को मिलती है.

ऐसे में लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए नया एक्सप्रेस-वे बनाने की तैयारी है. जिसका निर्माण उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण यानी यूपीडी करेगी.

नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ संजय कुमार खत्री ने कहा कि जेवर का एयरपोर्ट बहुत जल्द शुरू होने वाला है. इसके अलावा जिस तरीके से नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना अथॉरिटी क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियां बढ़ रही है, बहुत सारी  इंडस्ट्रीज आ रही हैं, तो एक्सप्रेस-वे के किनारे एक वैकल्पिक एलिवेटेड रोड या एक्सप्रेस-वे की हमें जरूरत है.

चीफ सेक्रेटरी ने निर्देश दिया है कि इसे यूपीडी तैयार करेगा और इसमें नोएडा, ग्रेटर नोएडा सहित यमुना अथॉरिटी की भागीदारी होगी. फिलहाल यह कॉन्सेप्ट की स्थिति में है और जल्द ही इस पर डीपीआर बनाकर काम चालू होगा. भविष्य में गौतमबुद्ध नगर में एक एलिवेटेड रोड यमुना के किनारे बनकर तैयार होना है.

ये नया एक्सप्रेस-वे 26 किलोमीटर का होगा, जिसे यमुना पुश्ता रोड पर बनाया जाएगा. एक्सप्रेस-वे को बनाने में 4 हजार करोड़ रुपये से अधिक खर्च होने की संभावना है.

नया एक्सप्रेस-वे नोएडा के सेक्टर-94 स्थित अंतिम निवास गोलचक्कर के आगे से शुरू होगा और 135, 167, 149, 150, यमुना हिनडन को क्रॉस करते हुए यमुना एक्सप्रेस-वे से लगभग 6 से 7 किमी पर मिलाया जाएगा.

इसमें दो इंटरचेंज भी रहेगा. पहला इंटरचेंज सेक्टर-168 छपरौली के पास फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद से जोड़ा जाएगा, जिससे गाजियाबाद और नोएडा के सेक्टर-63 समेत आसपास के क्षेत्रों की कनेक्टिविटी बेहतर होगी. दूसरा इंटरचेंज सेक्टर-149 और सेक्टर 150 के बीच में होगा. नया एक्सप्रेस वे 6 लेन का होने की संभावना है. इस प्रोजेक्ट को महामाया फ्लाईओवर से भी जोड़ा जाएगा.

Advertisement
नया एक्सप्रेस-वे काम शुरू होने के 4 से 5 साल में बनकर तैयार हो जाएगा. फिलहाल अभी इसके सर्वे का काम जारी है. नॉएडा प्राधिकरण के अनुसार अब तक जो योजना बनाई गई है, उसके मुताबिक जो जमीन है वह सिंचाई विभाग के अंतर्गत आता है, लेकिन अगर और जमीन की जरूरत पड़ी तो किसानों से इसका अधिग्रहण किया जाएगा.

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जल्द ही शुरू होने वाला है, जिसके बाद नोएडा एक्सप्रेस-वे पर ट्रैफिक का दबाव और बढ़ जाएगा. ऐसे में नए एक्सप्रेसवे के बनने से ना सिर्फ लोगों को ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी, बल्कि समय की भी बचत होगी.

Featured Video Of The Day
Medanta Hospital: Ventilator पर थी Air Hostess, मेदांता स्टाफ पर यौन शोषण का आरोप | Do Dooni Chaar