मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टर्स की सैलरी रोकने पर भड़के मनीष सिसोदिया, बोले-अधिकारी बहाने बना रहे

मनीष सिसोदिया का कहना है कि अगर उपराज्यपाल ऐसी कार्रवाई नहीं करते हैं, तो साबित हो जाएगा कि सर्विसेज़ की शक्तियों का ग़लत दुरुपयोग करके उन्होंने चुनावी फ़ायदे के लिए इसका इस्तेमाल किया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
डॉक्टर्स की सैलरी रोकने के मुद्दे पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना को पत्र लिखा है.

मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टर्स की सैलरी रोकने के मुद्दे पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना को पत्र लिखा है. मनीष सिसोदिया ने लिखा है कि MCD चुनाव से दो महीने पहले से ही मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टर्स को सैलरी नहीं दी जा रही है और षड्यंत्र छुपाने के लिए अधिकारी बहाने बना रहे हैं.

सिसोदिया ने उपराज्यपाल से मांग की है कि दोषी अधिकारियों को चिन्हित कर उन्हें सस्पेंड किया जाए और FIR करके उनकी गिरफ़्तारी हो.

मनीष सिसोदिया का कहना है कि अगर उपराज्यपाल ऐसी कार्रवाई नहीं करते हैं, तो साबित हो जाएगा कि सर्विसेज़ की शक्तियों का ग़लत दुरुपयोग करके उन्होंने चुनावी फ़ायदे के लिए इसका इस्तेमाल किया है.

कल से दिल्ली-एनसीआर में चलेगी शीतलहर, पंजाब में पड़ रही कड़ाके की ठंड, कश्मीर-हिमाचल में बर्फबारी

"नरेन्द्र मोदी की आलोचना करते हैं, कोई बात नहीं लेकिन...": तेलंगाना सीएम को केंद्रीय मंत्री की हिदायत

पाकिस्तान में फिर से गिरने वाली है सरकार? : इमरान खान का दावा-"PM को साबित करना होगा बहुमत"

Featured Video Of The Day
Adani Group के Shares में फिर आया उछाल, समूह ने रिश्वत के आरोपों को बताया 'बेबुनियाद'