एक्शन में दिल्ली की CM रेखा गुप्ता, जल्द महिला सम्मान योजना से जुड़ी आ सकती है गुड न्यूज

दिल्ली की सत्ता संभालने के बाद सीएम रेखा गुप्ता एक्शन मोड में है और आज बजट पर एक बजे अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी. इस बजट बैठक में मार्च के पहले सप्ताह में 'महिला सम्मान योजना' के वितरण पर चर्चा हो होगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज करेंगी अहम बैठक, महिला सम्मान योजना पर होगी चर्चा
नई दिल्ली:

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. मुख्यमंत्री बनने के बाद रेखा गुप्ता की ये शिष्टाचार मुलाकात है. इस मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री के साथ यमुना की सफाई और विकसित दिल्ली पर चर्चा हो सकती है. पीएम मोदी से मिलने के बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री एक बजे अधिकारियों के साथ बैठक है. इस बैठक में ‘महिला सम्मान योजना' के तहत दिए जाने वाले 2,500 रुपये और दिल्ली विधानसभा में पेश होने वाले आगामी बजट को लेकर चर्चा की जाएगी. दिल्ली की सत्ता संभालने के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को जल बोर्ड और पीडब्ल्यूडी बोर्ड की बैठक की थी. बैठक के बाद उन्होंने दावा किया कि प्लान तैयार किया जा रहा है और सभी वादों को पूरा करने के लिए काम हो रहा है.

एक्शन मोड में दिल्ली के मंत्री

PWD मंत्री प्रवेश वर्मा ने आज रिंग रोड से आश्रम और आश्रम से भैरो रोड की मरम्मत के लिए 16 करोड़ की मंज़ूरी दी है.  इन सड़कों का काम 15 जुलाई के भीतर पूरा करना है.  यही नहीं नालों की सफ़ाई के काम का भी उन्होंने निरीक्षण किया.  वहीं ऊर्जा मंत्री आशीष सूद आज तीन बजे बिजली कंपनियों के साथ बैठक करके गर्मी पर एक्शन प्लान की जानकारी लेंगे.  जबकि क़ानून मंत्री कपिल मिश्रा आज अपनी विधानसभा करावल नगर का दौरा करके विकास कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं.

दिल्ली में जल्द लागू होगी आयुष्मान योजना

दिल्ली सरकार ने गुरुवार को आयुष्मान योजना को मंजूरी दी थी. इस योजना को मंजूरी मिलने पर दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने कहा था कि हम आयुष्मान योजना को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. वह फाइल जो केंद्र सरकार को भेजी गई थी, अब वापस आ गई है. अगले सप्ताह तक आयुष्मान योजना को लागू करने का प्रयास किया जाएगा.

Advertisement

दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने मोहल्ला क्लीनिक के बारे में जानकारी दी थी. उन्होंने कहा, "हमारी सरकार आयुष्मान योजना को लागू करने के लिए वचनबद्ध है. साथ ही सभी मोहल्ला क्लीनिक का नाम भी बदला जाएगा, क्योंकि यह सरकार की योजना है. मुझे उम्मीद है कि दिल्ली आने वाले 100 दिनों में बदलती हुई दिखाई देगी. साथ ही दिल्लीवासियों को शुद्ध पानी भी मुहैया कराया जाएगा."

Advertisement

बता दें, दिल्ली की सत्ता संभालने के बाद रेखा सरकार एक्शन मोड में है. दिल्ली सरकार ने 553 मौजूदा मोहल्ला क्लीनिक को 'शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर' (यू-एएएम) में अपग्रेड करने का फैसला किया है. इसके अलावा दिल्ली की गरीब महिलाओं को 500 रुपए की दर पर सालाना 10 गैस सिलेंडर और होली-दीपावली पर दो मुफ्त गैस सिलेंडर देने का निर्णय लिया गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-टूटी सीट की शिकायत करते करते जब शिवराज सिंह ने लगा दी एयर इंडिया की क्लास, पढ़ें फिर क्या हुआ

Advertisement
Featured Video Of The Day
Shivraj Singh On Air India: महंगे हवाई सफर में सुधाओं का आभाव क्यों है? | Democrazy | NDTV India
Topics mentioned in this article