नोएडा: परिवार के साथ मोमोज के मजे ले रहा था शख्स, तभी बदमाशों ने कर दिया ऐसा कांड

पीड़ित ललित की शिकायत पर थाना 24 पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस सीसीटीवी की मदद से चोरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सोने की चेन छीनते ही आरोपी बाइक पर बैठकर फरार हो गए.
नोएडा:

नोएडा पुलिस के तमाम प्रयासों के बाद भी स्ट्रीट क्राइम रुकता नज़र आ रहा है. नोएडा के थाना 24 क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने सेक्टर 12 के एम ब्लाक मार्केट पास परिवार के साथ मोमोज खाने आए, एक व्यक्ति की सोने की चेन झपट ली और बाइक पर फरार हो गए. पीड़ित ने बाइक सवारों का पीछा करने की कोशिश की लेकिन उन्हें पकड़ने में नाकामयाब रहा. यह सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. अब पुलिस इन अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.

क्या है पूरा मामला

घटना नोएडा के थाना 24 क्षेत्र स्थित सैक्टर 12 के एम ब्लॉक मार्केट के पास की है. दो बदमाश बाइक पर सवार होकर आए और फिर एक बदमाश बाइक से उतर गया. वो धीरे से पीड़ित की ओर बढ़ा और एकदम से गले में पहनी हुई उसकी चेन को खींच लिया. वहां पर मौजूद लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही ये आरोपी बाइक पर बैठकर फरार हो गए.

पीड़ित का नाम ललित बताया जा रहा है कि जो कि कोंडली दिल्ली का निवासी है. ललित अपने परिवार के साथ मोमोज खाने के लिए सेक्टर-12 के एम ब्लाक मार्केट आया था. जहां वो चोरी का शिकार हो गया. वहीं पीडित ललित की तहरीर पर थाना 24 पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस सीसीटीवी की मदद से जल्द से जल्द चोरों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- बेटे ने पहले शॉल से घोंटा मां का गला, फिर लगा ली फांसी, केरल का हैरान करने वाला मामला
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Yogi Adityanath का दांव: Ziaur Rahman Barq को निशाना, Azam Khan को राहत क्यों? | Party Politics