Shocking Video: गुरुग्राम में बाउंसरों की दबंगई, क्‍लब में गेस्‍ट के तौर पर आए कपल को बेरहमी से पीटा

घटना के सामने आए विजुअल्‍स में बाउंसरों को लोगों को घसीटकर पीटते हुए देखा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
घटना के विजुअल्‍स में बाउंसरों को पुरुषों को घसीटकर पीटते हुए देखा जा सकता है
नई दिल्‍ली:

देश की राजधानी दिल्‍ली के निकट गुरुग्राम के एक हाईप्रोफाइल क्‍लब/बार में बाउंसरों द्वारा गेस्‍ट के तौर पर आए जोड़ों (Couples) को बुरी तरह से पीटने का मामला सामने आया है. घटना 7 और 8 अगस्‍त की दरमियानी रात की है. घटना के सामने आए विजुअल्‍स में बाउंसरों को पुरुषों को घसीटकर पीटते हुए देखा जा सकता है. जानकारी के अनुसार, पुरुष और महिलाओं के एक ग्रुप पर बाउंसरों ने हमला किया. घटना उद्योग बिहार एरिया के Casa Danza club के बाहर की है. कुछ महिलाओं ने बाउंसरों पर छेड़छाड़ का भी आरोप लगाया है.

जानकारी के अनुसार, जिनके साथ मारपीट की गई वह एक कंपनी के मैनेजर और उसके दोस्‍त थे. बताया जाता है कि एंट्री होते ही लड़की को एक बाउंसर ने टच किया.मना करने पर 10 बाउंसर और उसके 2 मैनेजर आ गए, वे इन सभी को पीटते-पीटते सड़क तक ले गए और पैसे और घड़ी छीन ली. गुरुग्राम पुलिस के अनुसार, मामले में आईपीसी के सेक्‍शन 147, 149, 324, 354A, 379A, 506 के अंतर्गत शिकायत दर्ज की गई है. शिकायत में बाउंसरों पर शारीरिक हमले, गलत इरादे से महिला को छूने और कैश छीनने का आरोप लगाया गया. मामले में आरोपी बाउंसरों सोनू, मंदीप, सुमित, नितिन, रामसिंह और राकेश को गिरफ्तार कर लिया गया है.  

* कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव 21 अगस्त से, राहुल गांधी के लड़ने पर अभी संशय!
* मनीष सिसोदिया बोले- दिल्ली नगर निगम में हुआ 6000 करोड़ का घोटाला, CBI जांच की मांग की
* JDU वाले आए थे नीतीश को उपराष्ट्रपति बना दीजिए, आप बिहार में शासन कीजिए- सुशील मोदी का आरोप

चोर ने मंदिर की दान पेटी चुराने से पहले 'देवी' को किया प्रणाम

Featured Video Of The Day
सेंट्रल Bihar में कौन लगाएगा सेंध? MY vs MY पर फंसा पेंच | Bihar Elections 2025 | Syed Suhail | NDA
Topics mentioned in this article