Shiba Inu के बर्न रेट में हो रही बढ़ोतरी

Shiba Inu के प्रमुख डिवेलपर Shytoshi Kusama ने कहा है कि वह जल्द ही इस मीम कॉइन की कम्युनिटी के साथ एक ब्लॉग पोस्ट शेयर करेंगे। इसके बाद से अटकलें बढ़ गई हैं

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पिछले एक दिन में 112,647,175 SHIB कॉइन्स नष्ट किए गए हैं

लोकप्रिय मीम कॉइन्स में शामिल Shiba Inu के बर्न रेट में काफी बढ़ोतरी हुई है. Shiba Inu के प्रमुख डिवेलपर Shytoshi Kusama ने कहा है कि वह जल्द ही इस मीम कॉइन की कम्युनिटी के साथ एक ब्लॉग पोस्ट शेयर करेंगे. इसके बाद से अटकलें बढ़ गई हैं. पिछले एक दिन में 112,647,175 SHIB कॉइन्स नष्ट किए गए हैं और 15 से अधिक ट्रांजैक्शंस की रिपोर्ट है. यह संख्या बढ़ रही है.

Shibburn वेबसाइट ने बताया है कि 20.8 करोड़ SHIB को बर्न किया गया है और इसका बर्न रेट 150 प्रतिशत से अधिक का है. Shib burn ट्विटर एकाउंट पर एक पोस्ट से 86,405,616 SHIB को एक ट्रांजैक्शन में निष्क्रिय वॉलेट्स में भेजने का पता चला है. बड़े होल्डर्स माने जाने वाले Shiba Inu व्हेल्स की इन ट्रांजैक्शंस में बड़ी हिस्सेदारी है. आमतौर पर बड़ी ट्रांजैक्शंस व्हेल्स की एक्टिविटी बढ़ने से जुड़ी होती हैं क्योंकि ये बड़ी मात्रा में खरीदारी या बिक्री करते हैं. WhaleStats के टॉप 100 Shiba Inu होल्डर्स के एनालिसिस से क्रिप्टो व्हेल्स के अरबों SHIB टोकन्स से जुड़ी ट्रांजैक्शंस करने से इस मीम कॉइन के औसत बैलेंस में लगभग 6.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी की भी जानकारी मिली है. 

इस रिपोर्ट को पब्लिश करने पर Shiba Inu का प्राइस घटकर 0.00001 डॉलर पर था. हाल ही में ट्रैवल वेबसाइट Travala ने Ferrari, Rolls-Royce, Lamborghini सहित कई लग्जरी कारों की बुकिंग के लिए पेमेंट ऑप्शन के तौर पर SHIB को स्वीकार करने की घोषणा की थी. Travala ने ट्विटर पर पोस्ट में कहा था कि लोग फर्म की वेबसाइट पर लग्जरी कारों की बुकिंग के लिए SHIB का इस्तेमाल कर सकते हैं. फर्म ने पिछले साल दिसंबर में शीबा इनु क्रिप्टोकरेंसी के लिए सपोर्ट जोड़ा था, जिसके बाद से लोग वेबसाइट पर कई प्रोडक्ट्स और सर्विस के लिए SHIB में पेमेंट कर सकते हैं. 

कई बड़े ब्रांड्स ने अपने प्रोडक्ट्स और सर्विसेज के लिए Shiba Inu को पेमेंट के ऑप्शन में जोड़ना शुरू किया है. टिकट और होटल बुकिंग प्लेटफॉर्म XcelTrip ने भी हाल ही में SHIB में पेमेंट लेने की घोषणा की थी. इस प्लेटफॉर्म पर SHIB होल्डर्स अपने ट्रैवल के लिए इस मीम कॉइन के जरिए पूरी पेमेंट कर सकते हैं. फर्म ने बताया कि यूजर्स को SHIB के इस्तेमाल से 70 से अधिक देशों में लगभग 23 लाख होटल और 450 से अधिक एयरलाइंस के लिए बुकिंग करने की सुविधा मिलेगी. 

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: दिल्ली के सरोजनी नगर से Public Opinion, क्या हैं यहां की जनता के चुनावी मुद्दे?