Mark Cuban और Paris Hilton की फर्म का NFT से जुड़े एनिमेशन ऐप में इनवेस्टमेंट

इस राउंड के अन्य इनवेस्टर्स में टोनी रॉबिन्स, जूम के फाउंडर एरिक युआन और म्यूजिशियन स्टीव एओकी शामिल हैं

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Apple के ऐप स्टोर में एनिमेशन ऐप immi लॉन्च की गई है. इस ऐप में बिलिनेयर Mark Cuban, अभिनेत्री Paris Hilton और गायक  Pitbull की फर्म 11:11 मीडिया ने इनवेस्टमेंट किया है. यह ऐप सोशल मीडिया या मेटावर्स में इस्तेमाल किए जा सकने वाले एनिमेशंस बनाती है.

यह ऐप सोशल मीडिया या मेटावर्स में इस्तेमाल किए जा सकने वाले एनिमेशंस बनाती है. इससे लोकप्रिय NFT कलेक्शन Bored Ape Yacht Club और My Pet Hooligan के चुनिंदा मालिकों को इन कैरेक्टर्स को एनिमेट करने का मौका मिलेगा. immi के प्रवक्ता ने बताया कि फंडिंग के इस राउंड में ऐप की वैल्यू लगभग 5 करोड़ डॉलर लगाई गई है. इस राउंड के अन्य इनवेस्टर्स में टोनी रॉबिन्स, जूम के फाउंडर एरिक युआन और म्यूजिशियन स्टीव एओकी शामिल हैं. पिछले एक वर्ष में NFT से जुड़े स्टार्टअप्स में वेंचर कैपिटल इनवेस्टमेंट तेजी से बढ़ा है. डेटा प्रोवाइडर Pitchbook के अनुसार, इस अवधि में ऐसी 331 फर्मों में 2 अरब डॉलर से अधिक का इनवेस्टमेंट हुआ है. 

इस सेगमेंट में इनवेस्टमेंट करने वाले सेलेब्रिटीज में पेरिस हिल्टन भी शामिल हैं. उन्होंने NFT क्रिएट करने और खरीदने के अलावा कुछ क्रिप्टो फर्मों में इनवेस्टमेंट भी किया है. हिल्टन ने पिछले सप्ताह अपने ट्विटर एकाउंट पर Bored Ape के एक NFT कैरेक्टर का वीडिया पोस्ट किया था. immi की योजना ऐसे कैरेक्टर्स के NFT लॉन्च करने की है जो उसने क्रिएट किए हैं. इसके अलावा अन्य NFT के एनिमेशंस भी बनाए जाएंगे.

हाल के महीनों में NFT की लोकप्रियता बढ़ी है. स्पोर्ट्स क्लब, ऑटोमोबाइल कंपनियां और पॉप स्टार्स भी इस कारोबार में उतर रहे हैं. NFT में ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से यूनीक आइटम्स के टोकन्स को ऑथेंटिकेट किया जाता है जो दोबारा प्रोड्यूस किए जा सकने वाले डिजिटल एसेट्स से जुड़े होते हैं. इनमें आर्ट, म्यूजिक, इन-गेम आइटम्स और वीडियो शामिल हो सकते हैं. इनकी ऑनलाइन ट्रेडिंग की जा सकती है लेकिन इन्हें डुप्लिकेट नहीं किया जा सकता. इनसे जुड़े स्कैम के मामलों में भी तेजी आई है. ऐसे कुछ मामलों में NFT खरीदने वालों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. हाल ही में  Bored Ape Yacht Club के इंस्टाग्राम एकाउंट और डिस्कॉर्ड सर्वर को हैक कर कम से कम 54 BAYC NFT की चोरी की गई थी. इससे लगभग 1.37 करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ है. BAYC की मालिक Yuga Labs और इंस्टाग्राम ने इसकी जांच शुरू कर दी है. 

Featured Video Of The Day
Parliament में आज हुए विवाद का नया VIDEO आया सामने