Bitcoin At All Time High : बिटकॉइन 66,000 डॉलर के पार, ऐसा रहा है इसका 13 सालों का सफर

Bitcoin Price in India : बिटकॉइन की कीमत वॉल स्ट्रीट पर बिटकॉइन ETF के लॉन्च होने के बाद नई ऊंचाई पर पहुंच गई. बुधवार को इसका मूल्य रिकॉर्ड 66,000 डॉलर के पार पहुंच गया. मेनस्ट्रीम निवेशकों के बीच बिटकॉइन फ्यूचर में निवेश का विकल्प खुलने से वित्तीय प्रतिष्ठानों के बीच बिटकॉइन की स्वीकार्यता बढ़ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Bitcoin Price : 66,000 डॉलर के ऊपर पहुंची बिटकॉइन की कीमत.

दुनिया की सबसे बड़ी, पॉपुलर और पुरानी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin ने बुधवार को नया रिकॉर्ड छू लिया है. बिटकॉइन की कीमत वॉल स्ट्रीट पर बिटकॉइन ETF (Exchange Traded Fund) के लॉन्च होने के बाद नई ऊंचाई पर पहुंच गई. बुधवार को इसका मूल्य रिकॉर्ड 66,000 डॉलर के पार पहुंच गया. मेनस्ट्रीम निवेशकों के बीच बिटकॉइन फ्यूचर में निवेश का विकल्प खुलने से ऐसा कहा जा रहा है कि वित्तीय प्रतिष्ठानों के बीच बिटकॉइन की स्वीकार्यता बढ़ रही है. बिटकॉइन का मूल्य (Bitcoin Price) न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज के खुलने बाद यूएस के समयानुसार बुधवार को सुबह 10:52 बजे 7.6 प्रतिशत बढ़कर 66,901.30 डॉलर पर पहुंच गया था.

बता दें कि बिटकॉइन ईटीएफ में निवेशकों ने जबरदस्त दिलचस्पी दिखाई है. ट्रेडिंग के पहले दिन ETF ने करीब 5 फीसदी की बढ़ोत्‍तरी दर्ज की. इससे भी क्रिप्टोकरेंसी को प्रोत्साहन मिला है. ईटीएफ बिटकॉइन में सीधे निवेश नहीं करता. यह बिटकॉइन से जुड़े वायदा बाजार में निवेश करता है. उद्योग का मानना है कि ईटीएफ के जरिये नयी श्रेणी के निवेशक बिटकॉइन से जुड़ रहे हैं. ऐसे में बिटकॉइन अब जब मेनस्ट्रीम में दखल दे चुका है तो इस बहाने इसके एक दशक से ज्यादा पुराने सफर पर नजर डालते हैं.

कैसा रहा है अब तक बिटकॉइन का सफर...

इस ताजा कीर्तिमान के पहले बिटकॉइन अप्रैल, 2020 में अपने रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था, इससे शुरुआती निवेशकों को जबरदस्त फायदा हुआ था. जिन्होंने अब तक बिटकॉइन या क्रिप्टोकरेंसी में निवेश नहीं किया था, उन्होंने भी इसके बारे में सोचना शुरू किया. हालांकि, पिछले साल के शुरुआत तक भी बिटकॉइन या क्रिप्टोकरेंसी बाजार को उतनी पॉपुलैरिटी नहीं मिली थी, जो अब है, ऐसे में अधिकतर लोगों को इसकी बहुत समझ नहीं थी, लेकिन ये जाहिर बात थी कि जिन्होंने शुरुआत में जोखिम उठाया था, वो जबरदस्त रिटर्न कमा रहे थे. इससे बिटकॉइन की पॉपुलैरिटी में जबरदस्त इजाफा हुआ. पिछले कुछ वक्त से बिटकॉइन 46,000 डॉलर के आसपास के रेंज में चल रहा था. 

Advertisement

ये भी पढ़ें:
Cryptocurrency का हब बन रहा है इंडिया? रिपोर्ट में खुलासा- क्रिप्टो मालिकों की संख्या सबसे ज्यादा भारत में
 
Cryptocurrency में ट्रेडिंग से पहले KYC कराना जरूरी, जानिए क्यों और कैसे होता है वेरिफिकेशन

Advertisement

बिटकॉइन बना कब और कैसे था?

बिटकॉइन जब 2008 में लॉन्च हुआ तो यह एक रहस्य की तरह था, सबसे बड़ी बात तो यह नहीं पता थी कि इसे बनाया किसने है. सतोषी नाकामोतो के छद्मनाम से किसी शख्स या समूह ने बिटकॉइन को डेवलप किया था, लेकिन नाम के पीछे कौन है, ये हम अब तक नहीं जानते हैं. नाकामोतो ने सबसे पहले क्रिप्टोग्राफी के एक मेलिंग लिस्ट पर Bitcoin: A Peer-to-Peer Electronic Cash System (https://bitcoin.org/bitcoin.pdf) नाम से एक पेपर पोस्ट किया, जिसने सबका ध्यान आकर्षित किया और इसपर चर्चा शुरू हो गई.

Advertisement
Bitcoin सहित दूसरे क्रिप्टोकरेंसी का Live Price यहां ट्रैक करें:

Featured Video Of The Day
Artificial Intelligence: LLM Student ने AI की मदद से बनाया Assignment, University ने किया Fail
Topics mentioned in this article