मुंबई में महिला तेजाब हमले में गंभीर रूप से घायल, आरोपी गिरफ्तार: पुलिस

महिला पर जिस शख्स ने तेजाब फेंका, वो महिला का परिचित बताया जा रहा है. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
पुलिस उपायुक्त सहित अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया है.
मुंबई:

दक्षिण मुंबई के लोकमान्य तिलक मार्ग इलाके में शुक्रवार तड़के एसिड हमले में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. पुलिस ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पीड़िता के जानने वाले 62 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने कहा, "पुलिस को अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा सूचित किया गया था, जहां उसे हमले के बाद ले जाया गया था. पुलिस उपायुक्त सहित अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया है. हमला पिछली रंजिश के कारण किया गया था."

अधिकारी ने कहा, "महिला पर सुबह साढ़े पांच बजे के करीब तब तेजाब फेंका गया, जब वह पानी भर रही थी. आरोपी ने पहले उसके साथ दुर्व्यवहार किया. उसे भागने की कोशिश करते हुए पास से ही पकड़ लिया गया." अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति पर भारतीय दंड संहिता की धारा 326 (ए), 307, 504, 506 के तहत हत्या के प्रयास, तेजाब से गंभीर चोट पहुंचाने और आपराधिक धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें : कार में बैठे पुरुष और महिला सहकर्मी से फर्जी पुलिस ने 1.40 लाख रुपये वसूले

Advertisement

ये भी पढ़ें : वीडियो वायरल करने की धमकी देकर महीनों से युवती का यौन शोषण कर रहा था युवक, मामला दर्ज

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Yuzvendra Chahal ने दिखाया 'उड़ता पंजाब' तो Preity Zinta ने लगाया गले | IPL 2025 PBKS vs KKR