25 करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत की हेरोइन के साथ गोवा में महिला गिरफ्तार, DRI ने मास्टरमाइंड को भी दबोचा

महिला ने पूछताछ में बताया कि उसके गिरोह का मास्टरमाइंड दिल्ली में है जिसे वो ये हेरोइन डिलीवर करने वाली थी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

डीआरआई  (राजस्व खुफिया निदेशालय)  ने गोवा के एक होटल में छापा मारकर एक भारतीय महिला को 25 करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत की 5.2 किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया. महिला की निशानदेही पर दिल्ली से भी एक शख्स पकड़ा गया है. डीआरआई के अधिकारियों के मुताबिक महिला 29 जुलाई को मलावी से एडिस अबाबा होते हुए हैदराबाद  एयरपोर्ट उतरी थी. फिर वो गोवा आई और एक होटल में रुक गई. गोवा से उसे दिल्ली आकर एक शख्स को हेरोइन की डिलीवरी करनी थी.

खुफिया जानकारी के आधार पर डीआरआई ने गोवा के उस होटल में छापा मारा और महिला के ट्राली बैग से 5.2 किलो हेरोइन बरामद की. महिला ने पूछताछ में बताया कि उसके गिरोह का मास्टरमाइंड दिल्ली में है जिसे वो ये हेरोइन डिलीवर करने जाना था. ,महिला इसी मास्टरमाइंड के इशारे पर काम कर रही थी. महिला की निशानदेही पर डीआरआई ने दिल्ली से उस मास्टरमाइंड को भी गिरफ्तार कर लिया है.आरोपी नाइजीरिया का नागरिक है.

ये भी पढ़ें-

Featured Video Of The Day
BREAKING NEWS: Air India Flight पर भड़के Shivraj Singh Chouhan: 'टूटी Seat पर बैठना तकलीफ...'
Topics mentioned in this article