Video: दिल्ली के आदर्श नगर में बदमाशों के बीच झगड़ा, फायरिंग की और पेट्रोल बम फेंके

सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि बदमाश बेखौफ होकर फायरिंग और बमबाजी कर रहे हैं, पुलिस का कहना है कि बदमाश फरार हैं, जल्द ही उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
सीसीटीवी कैमरे में फायरिंग और बम फेंकने की घटना रिकॉर्ड हो गई है.
नई दिल्ली:

दिल्ली के आदर्श नगर इलाके का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. फुटेज में बदमाश फायरिंग और पेट्रोल बम फेंकते हुए नजर आ रहे हैं. यह घटना 11 जनवरी को देर शाम को हुई थी.

पुलिस के मुताबिक इलाके के बदमाश भुप्पी, किशन और राहुल के बीच झगड़ा हो गया है. यह सब पड़ोस में ही रहने वाले हैं. झगड़े के दौरान बदमाशों ने फायरिंग की और पेट्रोल बम भी फेंकते हुए नजर आए.

इन सबके खिलाफ पहले से ही मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस का कहना है कि बदमाश फरार हैं, जल्द ही उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

सीसीटीवी को देखते हुए लग रहा है कि बदमाशों के हौसले कितने बुलंद हैं. वे बेखौफ होकर फायरिंग और बमबाजी कर रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Shikhar Dhawan Exclusive: Secret Adoption से लेकर Love Story तक, Gabbar ने खोले अपनी ज़िंदगी के राज
Topics mentioned in this article