उत्तराखंड मर्डर : 3 लोगों संग गई थी युवती, नहीं लौटी तो स्टाफ को गुमराह कर रहा था आरोपी का भाई, चली थी ये चाल..

Uttarakhand: पुलिस सूत्रों के मुताबिक, व्हॉट्सऐप चैट में युवती अपने दोस्त से कह रही है कि रिसॉर्ट का मालिक उस पर मेहमानों को 'एक्स्ट्रा सर्विस' देने का दबाव बना रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
आरोपी पुलकित आर्या के रिसॉर्ट को गुस्साए लोगों ने शनिवार को आग लगा दी थी.
देहरादून:

उत्तराखंड में निष्काषित भाजपा नेता के बेटे के रिसॉर्ट में कार्यरत रिसेप्शनिस्ट की हत्या के मामले में SIT ने रविवार को बताया कि युवती की व्हॉट्सऐप चैट की भी जांच की जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक जांच में एक व्हॉट्सऐप चैट सामने आई है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस चैट में युवती अपने दोस्त से कह रही है कि रिसॉर्ट का मालिक उस पर मेहमानों को 'एक्स्ट्रा सर्विस' देने का दबाव बना रहा है.

एसआईटी प्रभारी, डीआईजी पीआर देवी ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि जो व्हाट्सएप चैट सामने आई है, उसकी भी जांच की जा रही है.

एक वायरल चैट के मुताबिक, आरोप लगाया जा रहा है कि गेस्ट को 'एक्स्ट्रा सर्विस' देने के बदले 10,000 रुपये दिए जाएंगे. व्हॉट्सऐप चैट में वनतारा रिसॉर्ट में स्पा ट्रिटमेंट देने के नाम पर 'एक्स्ट्रा सर्विस' देने की बात की जा रही है.

उत्तराखंड मर्डर केस : पोस्ट मार्टम में युवती के शरीर पर चोटों के निशान मिले, मामले से जुड़ी 10 प्रमुख बातें

रिसॉर्ट के एक कर्मचारी ने यह भी आरोप लगाया कि युवती ने 17 सितंबर को उसे रोते हुए कॉल किया था और उसे अपना बैग रिसॉर्ट से बाहर लाने के लिए कहा था. उन्होंने यह भी पुष्टि की कि उन्होंने दोपहर करीब 3 बजे युवती को तीन अन्य लोगों के साथ देखा. उसके बाद उसने देखा कि युवती को छोड़कर बाकि लोग रिसॉर्ट लौट आए थे. 

साथ ही उसने यह भी पुष्टि की कि रिसॉर्ट मालिक पुलकित आर्या का भाई अंकित आर्या 18 सितंबर को सुबह 8 बजे आया और उसने चार लोगों के लिए रात का खाना बनाने की बात कही और कहा कि वह युवती के कमरे में खाना खाएगा. रिसॉर्ट कर्मचारी ने आरोप लगाया कि युवती के वापस नहीं लौटने पर अंकित कर्मचारियों को गुमराह करना चाहता था.

Advertisement

उत्तराखंड में मेहमानों को 'स्पेशल सर्विस' देने से मना करने पर हुई रिसेप्शनिस्ट की हत्या: पुलिस

बता दें, इस मामले में आरोपी निष्काषित भाजपा नेता विनोद आर्या के बेटे पुलकित आर्या के रिसॉर्ट को गुस्साए लोगों ने शनिवार को आग लगा दी थी. उत्तराखंड के दूसरे हिस्सों में भी इसको लेकर आक्रोश देखने को मिला. स्थानीय लोगों ने पौड़ी में बस अड्डे को जाम कर दिया. पौड़ी में प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव भी किया.

उत्तराखंड युवती मर्डर केस : मौत से पहले पीड़िता का आखिरी 'कथित' ऑडियो आया सामने

कुछ दिन पहले लापता हुई 19 वर्षीय युवती का शव शनिवार को ऋषिकेश की चिल्ला नहर से बरामद किया गया. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) के गठन का आदेश दिया था. पुलकित आर्या सहित तीन लोगों को शुक्रवार को उस समय गिरफ्तार किया गया था, जब उन्होंने एक विवाद के बाद युवती को नहर में धकेलने की बात कबूल कर ली. 

Advertisement

ऋषिकेश में 19 वर्षीय लड़की के मर्डर केस में क्या हुआ? उत्तराखंड डीजीपी ने खुद बताया

Featured Video Of The Day
Donald Trump Speech: America का राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप के स्पीच की प्रमुख बातें|Trump Inauguration
Topics mentioned in this article