यूपी: दहेज के लिए पत्नी और बेटी को लगाई आग, आरोपी पति गिरफ्तार

बरफा देवी ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि लक्ष्मी की 12 मई, 2018 को चौरसिया से शादी हुई थी और तब से दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
सुल्तानपुर:

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के कादीपुर क्षेत्र के तवक्कापुर नगरा में रविवार को एक महिला और उसकी तीन साल की बेटी की जलने से मौत हो गई. पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने कहा कि लक्ष्मी नामक महिला की आयु  25 साल की थी और उसकी बेटी का नाम रिद्धि था. लक्ष्मी के परिवारवालों ने ससुराल वालों पर दहेज का आरोप लगाया है. पीड़िता की मां बरफा देवी की शिकायत पर लक्ष्मी के पति अरविंद चौरसिया और उसके ससुराल वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ें-  पंजाब के मुक्तसर में गेहूं चोरी करने के आरोपी को चलते ट्रक के बोनट से बांधा गया

पुलिस ने चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बरफा देवी ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि लक्ष्मी की 12 मई, 2018 को चौरसिया से शादी हुई थी और तब से दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi ने फोड़ा Hydrogen Bomb, वोट चोरी का 'H फाइल्स' खुलासा | Syed Suhail | Bihar Elections
Topics mentioned in this article